Central Government DA Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता

Central Employees' Salary: त्योहारों से ठीक पहले केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है. बुधवार को कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी. 

x
Anubhaw Mani Tripathi

Central Government DA Hike: इस महीने दो प्रमुख हिंदू त्योहारों, दिवाली और दशहरा, के आने से ठीक पहले, केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है. बुधवार को कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. इस फैसले से अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है. 1 जुलाई 2025 से नई दरें लागू मानी जाएंगी.

अक्टूबर की सैलरी के साथ मिलेगा बकाया

सरकार ने घोषणा की है कि कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया महंगाई भत्ता अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा. इसका मतलब है कि दिवाली से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.

साल 2025 का दूसरा बड़ा हाइक

यह इस साल महंगाई भत्ते में हुई दूसरी बढ़ोतरी है. सरकार हर साल दो बार, जनवरी और जुलाई में, CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों के आधार पर डीए संशोधित करती है. हालांकि घोषणाएं कई बार देरी से होती हैं, लेकिन बकाया राशि इसका मुआवजा कर देती है. अनुमान है कि जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू किया जा सकता है.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

  • यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है, तो उसे हर महीने लगभग ₹900 अतिरिक्त मिलेंगे.
  • वहीं, ₹40,000 बेसिक वेतन वालों को प्रति माह ₹1,200 की अतिरिक्त राशि मिलेगी.
  • तीन महीनों का बकाया जोड़ने पर कर्मचारियों को कुल ₹2,700 से ₹3,600 तक का लाभ होगा.
  • यह अतिरिक्त रकम त्योहारों के दौरान खरीदारी करने में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.

करोड़ों लोगों को होगा फायदा

सरकार के इस फैसले से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशनभोगी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. इससे न केवल कर्मचारियों की जेब मजबूत होगी बल्कि त्योहारी सीजन में बाजार में भी रौनक बढ़ेगी. त्योहारी मौसम से पहले किया गया यह ऐलान केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली का तोहफ़ा है. सैलरी और पेंशन में आई यह बढ़ोतरी परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी और बाजार में मांग को भी बढ़ावा देगी.