menu-icon
India Daily

मुंबई में 2 दर्दनाक हादसे: कार पार्किंग लिफ्ट और बालकनी ढहने से दो की मौत

बोरीवली वेस्ट के लिंक रोड पर स्थित 21 मंजिला प्रथमेश बिल्डिंग में शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक कार पार्किंग लिफ्ट 7 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
2 tragic accidents in Mumbai Two died due to car parking lift and balcony collapse

मुंबई में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों ने शहरवासियों को झकझोर दिया. बोरीवली वेस्ट में एक कार पार्किंग लिफ्ट के ढहने और बायकुला वेस्ट में एक पुरानी इमारत की बालकनी गिरने से दो लोगों की जान चली गई.

बोरीवली में कार पार्किंग लिफ्ट हादसा

बोरीवली वेस्ट के लिंक रोड पर स्थित 21 मंजिला प्रथमेश बिल्डिंग में शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक कार पार्किंग लिफ्ट 7 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, इस हादसे में दो लोग फंस गए थे. अग्निशमन दल ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और दोनों पीड़ितों, 30 वर्षीय शुभम मदमलाल धुरी और 45 वर्षीय सुंजीत यादव, को निकालकर नजदीकी बीएमसी संचालित शताब्दी अस्पताल पहुंचाया. 

अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “शुभम धुरी को अस्पताल लाए जाने पर ‘मृत घोषित’ कर दिया गया. सुंजीत यादव, जिन्हें सिर में चोट लगी थी, उनकी हालत स्थिर है.” इस घटना की जांच जारी है.

बायकुला में बालकनी ढहने से महिला की मौत
एक अन्य घटना में, बायकुला वेस्ट की आशरफ मंजिल इमारत की पांचवीं मंजिल की बालकनी बुधवार को ढह गई, जिसमें 35 वर्षीय नाजिया खान गंभीर रूप से घायल हो गईं. मलबा दूसरी मंजिल की बालकनी और इमारत के परिसर में गिरा. मुंबई फायर ब्रिगेड ने नाजिया को बचाकर नायर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें सिर और छाती में गंभीर चोटें आई थीं. दो दिन बाद, 30 मई को उनकी मृत्यु हो गई. 

एक अन्य घायल महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह इमारत महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की सेस्ड श्रेणी में आती है, जो 1969 से पहले बनी पुरानी और किराए पर नियंत्रित इमारतों को दर्शाती है. इन हादसों ने मुंबई में पुरानी इमारतों और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं. प्रशासन ने दोनों घटनाओं की गहन जांच शुरू कर दी है.