menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और हथगोले बरामद

पहलगाम हमले के बाद सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और कश्मीर के शोपियां में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jammu and Kashmir army
Courtesy: Social Media

पहलगाम हमले के बाद सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और इसी बीच कश्मीर के शोपियां में सेना पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफलें, चार मैगजीन, दो हथगोले और गोला-बारूद भी बरामद किया गया.

5,400 रुपये नकद और एक आधार कार्ड भी बरामद किया गया. शोपियां के बसकुचन इमामसाहिब में ऑपरेशन सेना की 44 आरआर, पुलिस और 178 सीआरपीएफ द्वारा किया गया था. पुलिस ने एक बयान में कहा कि दो लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों - इरफान बशीर और उजैर सलाम - ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे संभावित मुठभेड़ टल गई.

बयान में कहा गया है कि एक बड़ी सफलता के तहत बसकुचन में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया. इलाके की प्रभावी तरीके से घेराबंदी की गई और पास के एक बगीचे में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई. सुरक्षा बलों की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के कारण लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने सफलतापूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया.

यह अभियान ऐसे समय चलाया गया है जब सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद अपने आतंकवाद विरोधी अभियानों का ध्यान दक्षिण कश्मीर के विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित कर दिया है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.