कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शेयर बाजार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह द्वारा की गई भविष्यवाणी को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की भविष्यवाणी की वजह ले 4 जून को निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूब गए. उन्होंने कहा कि 4 जून को शेयर बाजार में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है और इसकी संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee ) से जांच होनी चाहिए.
पीएम को पता था कि नतीजे उनके मुताबिक नहीं आएंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को पता था कि 4 जून को नतीजे उनके मुताबिक नहीं आएंगे, इसके बावजूद उन्होंने लोगों को शेयर बाजार में पैसा लगाने को कहा और निवेशकों को करोड़ों का चूना लगा दिया.
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "इसमें भाजपा के सबसे बड़े नेताओं ने कहा है और रिटेल इंवेस्टर को मैसेज दिया है... उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है, वे जानते थे की 3-4 जून को क्या होने वाला है... 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और… https://t.co/2LfxnFXt5X pic.twitter.com/NeXd0XQAQX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "... हम इस मामले(शेयर बाज़ार के) में JPC जांच चाहते हैं।" https://t.co/fSFD84vzSK pic.twitter.com/H1t2JYvTO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के पास एजेंसियों की इंटरनल रिपोर्ट थी. उनके पास अपना आकलन था कि 4 जून को शेयर बाजार आसान नहीं छूएगा बल्कि गिरेगा, इसके बाद भी उन्होंने लोगों से शेयर बाजार में पैसा लगाने को कहा. राहुल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी लोगों से कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन स्टॉक मार्केट बूम करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे तीन सवाल
इस शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार से कुछ सवाल पूछे. राहुल ने कहा मेरा पहला सवाल ये है पीएम मोदी और गृह मंत्री ने देश के 5 करोड़ परिवारों को शेयर बाजार में पैसा लगाने की सलाह क्यों दी? क्या निवेश की सलाह देना उनका काम है? दूसरा, दोनों ने उसी मीडिया हाउस को इंटरव्यू क्यों दिया जो एक ही बिजनेस समूह द्वारा चलाया जाता है और जो शेयर बाजार में हेरफेर के लिए सेबी की रडार पर है? तीसरा, भाजपा और फर्जी एग्जिट पोल करने और फर्जी विदेशी निवेशकों के बीच क्या संबंध है?
हम इस मामले की जेपीसी जांच चाहते हैं
राहुल गांधी ने कहा, 'पहली बार हमने यह नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने शेयर बाज़ार पर टिप्पणी दी. प्रधानमंत्री ने दो-चार बार कहा कि शेयर बाज़ार तेज़ी से बढ़ने जा रही है... उनके मैसेज को वित्त मंत्री और गृह मंत्री ने भी आगे बढ़ाया. अमित शाह कहते हैं 4 चार जून से पहले शेयर खरीदें। प्रधानमंत्री ने भी यही कहा और 28 मई को फिर से दोहराया... 3 जून को शेयर बाज़ार सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और 4 जून को शेयर बाज़ार नीचे चला जाता है.'
#WATCH रायबरेली व वायनाड से विजयी सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "पहली बार हमने यह नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने शेयर बाज़ार पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने दो-चार बार कहा कि शेयर बाज़ार तेज़ी से बढ़ने जा रही है... उनके मैसेज को… pic.twitter.com/keq51nnx23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
क्या आप इसकी शिकायत करेंगे
यह पूछे जाने पर कि क्या आप इसको लेकर कोई शिकायत करने जा रहे हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम इस पर कार्रवाई करने का विचार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई मामूली बात नहीं है. रिटेल निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूबे हैं. इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए.