menu-icon
India Daily

Arvind Kejriwal In ED Custody: 'पुलिसकर्मी ने किया दुर्व्यवहार', अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप

Arvind Kejriwal In ED Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सहायक पुलिस आयुक्त एके सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में कार्ट में आवेदन दिया है.

India Daily Live
Arvind Kejriwal In ED Custody

Arvind Kejriwal In ED Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस के जिस अधिकारी ने अदालत के परिसर में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी, अब उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया है. आम आदमी पार्टी प्रमुख ने यह बात दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर एक अर्जी में कही है. उन्होंने अधिकारी को अपने सुरक्षा घेरे से हटाने की मांग की है.

अपने आवेदन में केजरीवाल ने दावा किया है कि सहायक पुलिस आयुक्त एके सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है, जब उन्हें रिमांड आवेदन में सुनवाई के लिए अदालत लाया जा रहा था. दिल्ली के सीएम को शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया है. 

एके सिंह पर सियोदिया के साथ भी दुर्व्यवहार का आरोप

बता दें कि एके सिंह वही पुलिसकर्मी हैं जिन पर पिछले साल उसी अदालत के परिसर में सिसोदिया की गर्दन पकड़ने का आरोप था जब पत्रकार उनसे सवाल पूछ रहे थे. इस घटना का वीडियो सामने आया था. सिसोदिया ने भी एक लिखित शिकायत दर्ज की थी. सिसौदिया को पिछले साल फरवरी में दिल्ली शराब नीति मामले में हिरासत में लिया गया था. अब इसी मामल में केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, वह इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री बन गए. AAP प्रमुख को राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया गया, जिसने एजेंसी को सात दिनों के लिए उनकी हिरासत दे दी.

शराब नीति मामले में सबसे बड़ी गिरफ्तारी

एजेंसी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री और AAP पार्टी को लाभ के बदले में रिश्वत मिली थी और वह कथित घोटाले में "किंगपिन" और मुख्य साजिशकर्ता थे. केजरीवाल के खिलाफ ईडी के राऊज एवेन्यू कोर्ट में 28 पन्नों की दलील पेश की इस दौरान ईडी के वकील ने केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के सरगना बताते हुए शराब नीति बनाने में उनके शामिल होने की बात कही. दिल्ली नई शराब नीति मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. इस मामले में अब तक आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता सलाखों के पीछे हैं. इनमें मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन शामिल हैं.