menu-icon
India Daily
share--v1

‘100 डेज चैलेंज’ के तहत आम आदमी भी कर सकेंगे पीएम मोदी से मुलाकात, पढे़ं पूरी डिटेल

100 Days Challenge : देशभर में भाजपा ‘100 डेज चैलेंज’ शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी आज करने वाले हैं.

auth-image
Suraj Tiwari
PM Modi

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड भाजपा द्वारा शुरू हो रहा अभियान
  • चलाया जाएगा डोनेशन अभियान

100 Days Challenge : देशभर में भाजपा ‘100 डेज चैलेंज’ शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी आज करने वाले हैं. इस अभियान को नमो ऐप के द्वारा चलाया जाएगा.  
भारतीय जनता पार्टी नमो ऐप के जरिए विकसित भारत के संकल्प पूरा करने के लिए कई अभियान शुरू करने जा रही है. नमो ऐप के तहत विकसित भारत के एंबेसडर, माइक्रो डोनेशन, सेल्फी विद लाभार्थी, सेल्फी विद फर्स्ट वोटर आदि को इस अभियान में शामिल किया गया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ‘100 डेज चैलेंज’ नामक इस अभियान की शुरुआत 07 दिसंबर को करने वाले हैं.

उत्तराखंड भाजपा द्वारा शुरू हो रहा अभियान

इस अभियान को लेकर नमो ऐप के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत सिंह चहल ने मंगलवार को भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों और योजनाओं की जानकारी देते हुए रोज दस लोगों को नमो ऐप से जोड़ने का लक्ष्य है. ये सभी लोग विकसित भारत के एंबेसडर के तौर पर पहचाने जाएंगे.

चलाया जाएगा डोनेशन अभियान

इस अभियान में जो टॉपर आएंगे, उनसे पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक वर्गों के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर ऐप पर अपलोड की जाएगी. माइक्रो डोनेशन के तहत पांच रुपए से दो हजार रुपए तक पार्टी फंड में जमा कराने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यकम्र के लिए कुलजीप सिंह चहल ने भाजपा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप रावत, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी, राजेंद्र बिष्ट,खिलेंद्र चौधरी, कौस्तुभानंद जोशी, मनवीर चौहान सहित तमाम कार्यकर्ता के साथ बैठक की.

इसे भी पढे़ं- रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण आज; सोनिया, राहुल गांधी समेत I.N.D.I.A गठबंधन के नेता होंगे शामिल