menu-icon
India Daily

पैरों में दर्द बना है रोज की परेशानी? हो सकती है इस चीज की कमी, जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा

अगर पैरों में भारीपन और जल्दी थकावट महसूस होती है, तो आयरन की कमी हो सकती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन कमजोर होता है और मसल्स तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचती.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Body Pain Reason
Courtesy: Pinterest

Reason for Leg Pain: अगर आपके पैरों में बार-बार दर्द होता है, चलने में तकलीफ होती है या रात को सोते वक्त ऐंठन सी महसूस होती है, तो इसे हल्के में बिल्कुल न लें. कई बार हम सोचते हैं कि थकान की वजह से दर्द हो रहा है, लेकिन असल में इसकी वजह शरीर के अंदर कुछ जरूरी चीजों की कमी हो सकती है. पैरों में लगातार दर्द रहना सिर्फ मांसपेशियों की थकान नहीं, बल्कि पोषण की कमी का भी संकेत हो सकता है.

खासतौर पर एक जरूरी तत्व की कमी आपके पैरों को कमजोर बना देती है, जिससे हर कदम भारी लगने लगता है. आइए जानते हैं कि पैरों के दर्द की असली वजह क्या हो सकती है और इससे कैसे बचा जाए.

कैल्शियम की कमी बनती है जड़

सबसे आम कारण होता है कैल्शियम की कमी. ये मिनरल हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखता है. अगर शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाए, तो पैरों में ऐंठन, दर्द और कमजोरी महसूस होने लगती है.

विटामिन D का भी होता है रोल

धूप से मिलने वाला विटामिन D भी हड्डियों के लिए जरूरी है. इसकी कमी से शरीर कैल्शियम को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता और दर्द की समस्या शुरू हो जाती है.

आयरन की कमी से होता है थकान वाला दर्द

अगर पैरों में भारीपन और जल्दी थकावट महसूस होती है, तो आयरन की कमी हो सकती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन कमजोर होता है और मसल्स तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचती.

क्या खाएं ताकि दर्द न हो?

  • दूध, पनीर, दही – कैल्शियम के लिए
  • धूप में 15-20 मिनट रोज़ – विटामिन D के लिए
  • हरी सब्जियां, गुड़ और चुकंदर – आयरन के लिए
  • बादाम, अखरोट – मसल्स के लिए ताकत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई हैं. इंडिया डेली लाइव आपको किसी भी सलाह को मानने से पहले अपने डॉक्टर के पास जानें की सलाह देता है.