दुनिया से अलविदा कह चुकी मां की याद में छलका बेटियों का दर्द, सुजैन और फराह ने शेयर किए वीडियो
ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने अपनी दिवंगत मां जरीन खान को सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को 81 वर्ष की उम्र में जरीन का निधन हुआ.
मुंबई: बॉलीवुड में शुक्रवार का दिन खान परिवार के लिए बेहद दुखद साबित हुआ. एक्टर संजय खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की मां जरीन खान का 81 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. जरीन खान लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार में उनके पति संजय खान और चार बच्चे, सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और ज़ायेद खान हैं.
अपनी मां के निधन के बाद सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक थ्रोबैक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में जरीन खान अपने परिवार और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.
सुजैन खान ने शेयर की इमोशनल वीडियो
सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी भगवान, मेरी जिंदगी. हमारी खूबसूरत मम्मी... आप हमेशा हमारी मार्गदर्शक रहेंगी. आपने हमें अनुग्रह और प्रेम की प्रतिमूर्ति के साथ जीना सिखाया. हम सब आपके आधे भी उतने ही अद्भुत और उज्ज्वल बन सकें जितनी आप थीं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आपकी विरासत हमेशा कई लोगों को प्रेरित करती रहेगी. मैं वादा करती हूं कि आपके नक्शेकदम पर चलूंगी और हमारे परिवार को हमेशा एक साथ जोड़े रखूंगी. आपके दोस्त मेरे दोस्त बन जाएंगे और मैं उन्हें अपने करीब रखूंगी. जब तक हम दोबारा नहीं मिलेंगे, तब तक आपको याद करती रहूंगी.'
और पढ़ें
- 'मैं अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहती', गोविंदा से परेशान हुई पत्नी सुनीता आहूजा? खोला निजी रिश्तों का सच
- मुस्लिम लड़के से शादी कर पछता रही हैं सोनाक्षी सिन्हा? नहीं होती भाईयों से बात? बहन ने दिए सारे सवालों के जवाब
- इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, इन फिल्मों को चटाई धूल