RJ Mahvash Post: 'अब किसी ने बदतमीजी की तो...', चहल से डेटिंग की खबरों के बीच चिराग पासवान संग नजर आई आरजे महवश
आरजे महवश एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह बनी उनकी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ एक तस्वीर, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली महवश ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा.
RJ Mahvash Post: सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर आरजे महवश एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह बनी उनकी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ एक तस्वीर, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली महवश ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'बस अब किसी ने बदतमीजी की तो घर से उठवा लूंगी' साथ में हंसने वाली इमोजी भी शेयर की. इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
महवश और चहल की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब क्रिकेटर की कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ शादी में तनाव की खबरें आईं. मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया और इसके बाद महवश को कई मौकों पर चहल के साथ देखा गया. चाहे आईपीएल 2025 के मैच हो, जहां महवश पंजाब किंग्स के लिए चहल को चीयर करती नजर आईं, या फिर लंदन में चहल के जन्मदिन का जश्न, दोनों की नजदीकियां चर्चा का विषय बनीं.
महवश ने चिराग पासवान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उनके इस मजेदार कैप्शन को कुछ फैंस ने कॉमेडी के रूप में लिया, तो कुछ ने उनकी बेबाकी की तारीफ की. महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा, 'अब कोई मुझसे मुंह मत चलाए.' यह बयान उनकी बिंदास छवि को और मजबूत करता है.
'सेक्शन 108' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग आएंगी नजर
महवश न केवल सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह एक उभरती हुई अभिनेत्री और प्रोड्यूसर भी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'प्यार पैसा प्रॉफिट' को सराहना मिली और वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सेक्शन 108' में भी काम कर रही हैं.
और पढ़ें
- Govinda-Sunita Ahuja Divorce: 'गोविंदा हैं बेवफा और क्रूर', पत्नी सुनीता ने 'राजा बाबू' पर लगाए गंभीर आरोप, क्या दोनों का तलाक फाइनल?
- SC Modified Stray Dog Verdict: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बॉलीवुड सितारों ने भी किया स्वागत, जानें पोस्ट शेयर क्या कहा?
- Saba Khan Wedding: बिग बॉस फेम सबा खान ने किस बिजनेसमैन से किया 'सिक्रेट निकाह'? 5 महीने बाद फोटोज शेयर कर किया खुलासा!