menu-icon
India Daily

'धुरंधर' की सफलता पर YRF ने भी बांधे तारीफों के पुल, रणवीर सिंह ने यूं किया रिएक्ट

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को पछाड़कर एक ही भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है. इस पर आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने आदित्य धर और उनकी टीम तारीफ की है.

antima
Edited By: Antima Pal
'धुरंधर' की सफलता पर YRF ने भी बांधे तारीफों के पुल, रणवीर सिंह ने यूं किया रिएक्ट
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड में एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया है. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ते हुए सिंगल लैंग्वेज (हिंदी) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस शानदार सफलता पर यश राज फिल्म्स ने पूरी टीम को दिल से बधाई दी है.

'धुरंधर' की सफलता पर YRF ने भी बांधे तारीफों के पुल

बुधवार को YRF ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास नोट शेयर किया. इसमें लिखा था- 'धुरंधर कोई फिल्म नहीं... ये भारतीय सिनेमा का एक माइलस्टोन मोमेंट है, जो हमेशा याद रखा जाएगा. आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को बधाई, क्योंकि ये सिंगल लैंग्वेज में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

YRF ने निर्देशक आदित्य धर की खास तारीफ की. नोट में कहा गया कि अदित्य धर ने जहाज के कप्तान की तरह स्पष्ट विजन, निडर स्टोरीटेलिंग और बेहतरीन कमिटमेंट से भारतीय सिनेमा के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है. पूरी कास्ट और क्रू को भी शुभकामनाएं दी गईं. फिल्म की इस उपलब्धि पर रणवीर सिंह काफी भावुक हो गए. 

'आपको गर्व महसूस कराना ही मेरा मकसद था'

रणवीर ने YRF को अपनी 'प्यारी अल्मा मेटर' कहकर शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कमेंट में लिखा- 'आपको गर्व महसूस कराना ही मेरा मकसद था.' रणवीर के लिए YRF खास है, क्योंकि उनकी पहली फिल्मों से करियर यहां से शुरू हुआ था. 'धुरंधर' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे स्टार्स हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही रणवीर सिंह की फिल्म

फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. भारत में इसने 831 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1240 करोड़ के पार पहुंच गया है. यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' की हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया. 'पुष्पा 2' ने हिंदी में करीब 821 करोड़ कमाए थे, लेकिन धुरंधर ने इसे बीट कर नया रिकॉर्ड बनाया. फैंस सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं और 'धुरंधर' को ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर कह रहे हैं.