Elvish Yadav: हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे वजीराबाद गांव में उनके घर के सामने हुई जहां हमलावरों ने करीब 24 से 25 राउंड गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए हैं.. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई.
घटना के समय एल्विश यादव के घर पर उनकी मां सुषमा यादव मौजूद थीं. फायरिंग की आवाज सुनकर घर में मौजूद केयरटेकर घबराकर अंदर भाग गया और तुरंत घटना की जानकारी एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार को दी. उन्होंने पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी.
सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेराबंदी कर लिया. पुलिस ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए. घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए हैं. फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.
एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार ने कहा, 'हमलावर गोलियां चलाकर भाग गए. हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हमें पुलिस की कार्रवाई पर पूरा विश्वास है.' उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन परिवार दहशत में है.
बिग बॉस से फेम हासिल करने वाले एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है, लेकिन साथ ही उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. यही कारण है कि इस वारदात ने उनके प्रशंसकों और आम लोगों को हैरान कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. शुरुआती जांच में यह मामला दबाव बनाने या डराने-धमकाने की साजिश प्रतीत हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.