menu-icon
India Daily

इस एक्टर की वजह से 'असहज' हो गई थीं रवीना टंडन? निकलवा दिया था बाहर

बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस रवीना टंडन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन आइए उस किस्से को जानें जब रवीना ने सेट से इस सुपरस्टार को बाहर किया था और क्यों आज भी वह इसे याद करते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
इस एक्टर की वजह से 'असहज' हो गई थीं रवीना टंडन? निकलवा दिया था बाहर
Courtesy: Instagram (@officialraveenatandon)

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन आज 26 अक्टूबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. रवीना टंडन का नाम सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है बल्कि उनकी डांसिंग और स्टाइल की भी लोग दीवाने रहे हैं. 90 के दशक में उनका हर गाना सुपरहिट हुआ करता था और हर फंक्शन में रवीना के गानों के बिना जश्न अधूरा लगता था.

रवीना टंडन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान कम उम्र में बना ली थी. उनकी खूबसूरती और टैलेंट ने उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी पॉपुलर बनाया है. आज एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं और उन्हें रवीना की तरह ही काफी स्टाइलिश और टैलेंटेड माना जा रहा है.

किस गानें से डांसिंग क्वीन बन गई थी रवीना टंडन?

रवीना टंडन का 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ था. इस गाने में रवीना ने अपनी डांसिंग और एक्टिंग का ऐसा कमाल दिखाया कि उन्हें रातों-रात डांसिंग क्वीन का टाइटल मिल गया था.

गाने में रवीना पीली साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आईं और उनके साथ अक्षय कुमार की केमिस्ट्री ने गाने को और भी यादगार बना दिया. गाने का एडवांस वर्जन बाद में कैटरीना कैफ के साथ भी बनाया गया, लेकिन ऑरिजनल वर्जन में रवीना और अक्षय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

किस एक्टर को रवीना ने निकाला था सेट से बाहर?

रवीना टंडन ने इस गाने की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि उस समय रणवीर सिंह भी सेट पर मौजूद थे और वह काफी छोटे और शरारती बच्चे थे. गाना काफी सेंशुअल था और रवीना का मानना था कि इस उम्र में बच्चों के लिए इसे देखना सही नहीं है.

उन्होंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की कि सेट पर केवल पैरेंट्स को ही रहने दिया जाए और बच्चों को बाहर भेज दिया जाए. इसी कारण रणवीर सिंह को सेट से बाहर जाना पड़ा. रवीना ने कहा कि आज भी रणवीर उन्हें चिढ़ाते हैं कि उन्होंने उन्हें सेट से बाहर निकाला था.