menu-icon
India Daily

यो यो हनी सिंह संग वाणी कपूर ने फरमाया रोमांस, रिलीज होते ही 'आदत' गाने ने मचाया तहलका

हाल ही में यो यो हनी सिंह का नया म्यूजिक वीडियो 'आदत' रिलीज हो गया है, जो फैंस के बीच काफी चर्चा बटोर रहा है. यह गाना हनी सिंह के एल्बम '51 ग्लोरियस डेज' का हिस्सा है और इसमें पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों की भी आवाज है.

antima
Edited By: Antima Pal
Aadat Song
Courtesy: x

मुंबई: यो यो हनी सिंह का नया म्यूजिक वीडियो 'आदत' रिलीज हो गया है, जो फैंस के बीच काफी चर्चा बटोर रहा है. यह गाना हनी सिंह के एल्बम '51 ग्लोरियस डेज' का हिस्सा है और इसमें पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों की भी आवाज है. वीडियो में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. 21 दिसंबर 2025 को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस ऑफिशियल वीडियो को टी-सीरीज ने प्रेजेंट किया है. 

गाने की लंबाई करीब 3 मिनट 42 सेकंड है. हनी सिंह ने इसमें अपनी दमदार रैप और सिंगिंग से सबको इंप्रेस किया है. वहीं एपी ढिल्लों का मॉडर्न टच गाने को और आकर्षक बनाता है. वीडियो की सबसे बड़ी हाइलाइट वाणी कपूर हैं. वह अलग-अलग स्टाइलिश आउटफिट्स में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. कभी वह हनी सिंह के साथ एनर्जेटिक डांस कर रही हैं, तो कभी एपी ढिल्लों के साथ रोमांटिक सीन कर रही हैं.

वाणी की परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि हर फ्रेम में वह स्क्रीन पर छाई हुई नजर आती हैं. उनकी एलिगेंस और स्वैग का मिश्रण गाने को खास बनाता है. वीडियो की शूटिंग बेहद लग्जरी लोकेशंस पर हुई है. इसमें समुद्र के किनारे, स्विमिंग पूल, घोड़ों का अस्तबल और एक आलीशान घर दिखाया गया है. डायरेक्टर मिहिर गुलाटी ने विजुअल्स को इतना स्टाइलिश बनाया है कि यह पॉप-रैप का परफेक्ट कॉम्बो लगता है.

गाने के लिरिक्स हनी सिंह, एपी ढिल्लों और अन्य राइटर्स ने मिलकर लिखे हैं. वाणी कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि उन्हें हनी सिंह और एपी ढिल्लों की म्यूजिक बहुत पसंद है. शूटिंग के दौरान काफी मजा आया और गाना कैची व ग्रूवी है. फैंस भी वीडियो को पावर-पैक्ड विजुअल ट्रीट बता रहे हैं. रिलीज के कुछ घंटों में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना जल्द ही चार्ट्स पर धमाल मचाने वाला है. हनी सिंह की वापसी और वाणी की ग्लैमरस अवतार से यह साल का सबसे हिट कोलैबोरेशन साबित हो सकता है.