कभी चाय सर्व कर काटे दिन, जेब में रहे 300 रुपये, अब 'रामायण' में 15 मिनट के रोल से इतने करोड़ वसूल रहा ये एक्टर

'रामायण पार्ट 1' भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्मों में से एक होने जा रही है. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, जिसमें पहला हिस्सा 2026 की दीवाली पर आएगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में हैं. यश का रावण का किरदार पहले हिस्से में कम समय के लिए दिखेगा, लेकिन इसका प्रभाव दमदार होगा.

Imran Khan claims
social media

Ramayana: नितेश तिवारी की मस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण पार्ट 1' को लेकर उत्साह चरम पर है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब खबर आ रही है कि यश, जो रावण का किरदार निभा रहे हैं, इस पहले भाग में केवल 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई देंगे. यह खुलासा फैंस के लिए चौंकाने वाला है, लेकिन कहानी की गहराई को देखते हुए इसे समझा जा सकता है. 

'रामायण' में 15 मिनट के रोल से इतने करोड़ वसूल रहे यश

'रामायण पार्ट 1' भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्मों में से एक होने जा रही है. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, जिसमें पहला हिस्सा 2026 की दीवाली पर आएगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में हैं. यश का रावण का किरदार पहले हिस्से में कम समय के लिए दिखेगा, लेकिन इसका प्रभाव दमदार होगा. एक तर्क के अनुसार पहला भाग राम और सीता की कहानी, उनके विवाह और वनवास पर केंद्रित है, जिसमें रावण का परिचय दिया जाएगा. यश का रोल दूसरे भाग में ज्यादा विस्तार से सामने आएगा, जहां रावण की कहानी पूरी तरह खुलकर सामने आएगी.

रावण का किरदार सबसे रोमांचक

यश ने इस किरदार को बेहद खास बताया है. उन्होंने कहा कि रावण का किरदार उनके लिए सबसे रोमांचक है, क्योंकि इसमें कई रंग और गहराई है. यश इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं और उनका मानना है कि यह फिल्म भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाएगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. नितेश तिवारी ने इस प्रोजेक्ट में हॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार हंस जिमर और एआर रहमान के साथ काम किया है, जो फिल्म के संगीत को शानदार बनाएंगे. इसके अलावा ऑस्कर विजेता VFX स्टूडियो DNEG के साथ मिलकर फिल्म को दृश्यों में भव्यता दी जा रही है.

कभी जेब में रहे 300 रुपये

'केजीएफ' फेम यश का बचपन बेहद साधारण था. उनके पिता बस ड्राइवर थे और अभिनेता बनने का सपना देखने वाले यश ने घर छोड़ दिया था. बेंगलुरु पहुंचे तो उनके पास केवल 300 रुपये थे. जिंदगी चलाने के लिए उन्होंने चाय सर्व करने से लेकर कई छोटे-मोटे काम किए. लेकिन यश ने  कभी हार नहीं मानी. मेहनत और जुनून ने उन्हें कन्नड़ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक मशहूर कर दिया. आज यश न केवल एक सुपरसटार हैं, बल्कि 'रामायण' जैसी बिग बजट फिल्म के लिए करोड़ों रुपए भी वसूल रहे हैं. 'रामायण पार्ट 1' में यश का सिर्फ 15 मिनट का रोल है जिसके लिए सुपरस्टार ने 50 करोड़ रुपए की तगड़ी रकम वसूल की है.

India Daily