Asia Cup 2025

Saiyaara Promotions: क्यों ‘सैयारा’ के मेकर्स ने नहीं किया फिल्म का प्रमोशन? रिलीज के एक दिन बाद डायरेक्टर ने खोली पोल

Saiyaara Promotions: सितारे इंस्टाग्राम रील्स से लेकर फैन इवेंट्स, इंटरव्यूज और पैपराजी के सामने पोज देने तक, हर मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं. लेकिन, अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए एक अनोखा रास्ता चुना.

Imran Khan claims
Social Media

Saiyaara Promotions: बॉलीवुड में फिल्मों का प्रोम आज एक विशाल अभियान का रूप ले चुका है. सितारे इंस्टाग्राम रील्स से लेकर फैन इवेंट्स, इंटरव्यूज और पैपराजी के सामने पोज देने तक, हर मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं. लेकिन, अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए एक अनोखा रास्ता चुना. इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा के अहम किरदार किसी भी इवेंट में नजर नहीं आए, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. फिल्म के डायरेक्शन मोहित सूरी ने हाल ही में इस जोखिम भरे फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया, जिसने ‘सैयारा’ को बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग दिलाई. आइए जानते हैं, इस अनोखी रणनीति के पीछे का सच.

‘सैयारा’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 9.39 करोड़ रुपये और 3.8 लाख टिकटों की बिक्री के साथ धमाल मचा दिया था. फिर भी, अहान और अनीत का प्रमोशन से दूर रहना चर्चा का विषय बना. जस्ट टू फिल्मी के साथ एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने बताया कि यह फैसला यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लिया गया था. 

क्यों मेकर्स ने नहीं किया फिल्म का प्रमोशन?

मोहित ने कहा, 'यह एक सामूहिक विचार था.' उनका मानना था कि नए कलाकारों के पास प्रचार के दौरान चर्चा करने के लिए कोई बड़ा फिल्मी अनुभव नहीं है. ऐसे में उनसे सवाल जैसे, 'सेट पर सबसे बड़ा शरारती कौन था?' या 'मोहित सूरी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?' पूछे जाते, जो दर्शकों के लिए अप्रासंगिक होते. मोहित ने साफ किया कि इस तरह के सवाल फिल्म की कहानी और भावनाओं से ध्यान हटाते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आज के दर्शक ऐसी बातों में रुचि रखते हैं. हम चाहते थे कि फिल्म की कहानी और गाने खुद बोलें.' इस रणनीति ने साबित कर दिया कि सही कंटेंट और मजबूत ट्रेलर बिना स्टार प्रचार के भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है.

‘आशिकी 2’ से प्रेरणामोहित 

सूरी ने अपने एक इंटरव्यू में ‘सैयारा’ को ‘आशिकी 2’ से जोड़ते हुए एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि ‘आशिकी 2’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को गोवा में कोई नहीं पहचानता था. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. मोहित ने याद किया, 'जब हम चंडीगढ़ से फ्लाइट में लौट रहे थे, तब फिल्म का पहला शो शुरू हुआ. लैंडिंग के बाद श्रद्धा और आदित्य को फ्लाइट क्रू और प्रशंसकों ने घेर लिया. उनकी तारीफ उनके लुक के लिए नहीं, बल्कि उनके किरदारों और कहानी से जुड़ाव के लिए हो रही थी.' 

India Daily