मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में एक बार फिर नया ट्विस्ट आ गया है. हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने उन्हें शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट किया. दोनों एक रेस्टोरेंट से डिनर के बाद बाहर निकलते दिखे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इससे डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं, खासकर तब जब चहल ने हाल ही में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था.
वीडियो में युजवेंद्र कैजुअल स्टाइल में ब्लैक शर्ट और फेडेड ब्लू जींस में नजर आए, जबकि शेफाली ने स्लीक ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. पैप्स के कैमरे देखकर चहल ने पोज दिया, लेकिन शेफाली ने चेहरा छुपाने की कोशिश की. दोनों ने अभी तक इस मुलाकात पर कोई कमेंट नहीं किया है, न ही कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. फिर भी फैंस और नेगेटिव्स इसे नए रोमांस की शुरुआत मान रहे हैं.
शेफाली बग्गा का जन्म 1 जुलाई 1994 को नई दिल्ली में हुआ है. वह फिलहाल 31 साल की हैं. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत न्यूज एंकर और जर्नलिस्ट के तौर पर की. 2019 में वह बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट बनीं, जहां उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी और बहस करने का अंदाज लोगों को पसंद आया. बिग बॉस के बाद शेफाली ने टीवी होस्ट, इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी पहचान बनाई.
वह स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट शोज होस्ट करती रही हैं, क्रिकेट से जुड़े प्रोग्राम्स में भी नजर आईं. इसके अलावा म्यूजिक वीडियोज, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर काम किया है. सोशल मीडिया पर ट्रैवल, लाइफस्टाइल और फिटनेस कंटेंट शेयर करती हैं. 2025 तक उनकी नेट वर्थ 8-10 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. हाल ही में उन्होंने JioHotstar पर 'Loventure' नाम का शो होस्ट किया है.
यह स्पॉटिंग ऐसे समय हुई है जब चहल की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव चल रहा है. 2020 में धनश्री वर्मा से शादी हुई, लेकिन 2023 में अलगाव और 2025 में तलाक हो गया. उसके बाद महवश के साथ नाम जुड़ा, लेकिन अनफॉलो ड्रामा से ब्रेकअप की अफवाहें फैलीं. अब शेफाली के साथ यह मुलाकात फैंस को एक्साइटेड कर रही है.