बिग बॉस के बाद अब 'The 50' में नजर आएंगे ये सेलेब्स


Babli Rautela
25 Jan 2026

दिग्विजय सिंह राठी

    स्प्लिट्सविला, रोडिज और बिग बॉस 18 के बाद दिग्विजय सिंह राठी 'द 50' में अपनी बेबाकी और गेम-प्ले से कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं.

रजत दलाल

    बिग बॉस 18 में अपनी फिटनेस और बेबाक अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाले रजत दलाल 'द 50' के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं. पावरलिफ्टर और इन्फ्लुएंसर रजत का धमाकेदार अंदाज शो में नया रंग भर सकता है.

युविका चौधरी

    प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी खुद भी एक पॉपुलर बिग बॉस फेस हैं. कपल के रूप में 'द 50' में आने से शो में रोमांस और स्ट्रैटेजी दोनों बढ़ेंगे.

प्रिंस नरूला

    रियलिटी शो के बादशाह प्रिंस नरूला ने कई शोज जीते हैं. अब पत्नी युविका चौधरी के साथ 'द 50' में एंट्री लेकर वह एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.

निक्की तंबोली

    बिग बॉस 14 की टॉप फिनिशर निक्की तंबोली अपनी स्ट्रेट फॉरवर्ड बातों और आकर्षक पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. 'द 50' में वह फिर से सबको इंप्रेस करने के मूड में हैं.

अर्चना गौतम

    बिग बॉस 16 में अपनी बहस और एंटरटेनमेंट स्किल्स से चर्चा में रहीं अर्चना गौतम 'द 50' में भी तेज-तर्रार अंदाज दिखाने वाली हैं. ड्रामा उनका मजबूत पक्ष है!

उर्वशी ढोलकिया

    बिग बॉस 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया 'कसौटी जिंदगी की' वाली एक्ट्रेस अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से सबको हैरान करती हैं. 'द 50' में उनका परफॉर्मेंस देखना रोमांचक होगा.

सपना चौधरी

    बिग बॉस 11 की यादगार कंटेस्टेंट सपना चौधरी अपनी एनर्जी और डांस से फेमस हैं. 'द 50' में वह घर को हिला देने वाली परफॉर्मेंस देने वाली हैं.

शिव ठाकरे

    बिग बॉस मराठी 2 के विनर और बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर-अप शिव ठाकरे 'द 50' में अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और स्ट्रैटेजी से सबको चुनौती देंगे.

मोनालिसा

    बिग बॉस 10 में भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने दिल जीता था. अब पति विक्रम सिंह राजपूत के साथ 'द 50' में आने से शो में ग्लैमर और ड्रामा दोनों बढ़ेगा.

More Stories