menu-icon
India Daily

बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर कब रिलीज होगी रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड'? सामने आई डिटेल्स

रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' की कहानी इसी टॉक्सिक रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है. धीरे-धीरे भूमा को अपनी कीमत समझ आती है. वह अपनी आवाज उठाना सीखती है और इस दमघोंटू रिश्ते से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Girlfriend
Courtesy: x

बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' इस साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में से एक बन गई है. 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब घर बैठे देखने का मौका देने वाली है. जी हां 11 दिसंबर 2025 से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भूमा देवी नाम की एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया है. भूमा शुरू में शर्मीली और सीधी-सादी लड़की है, जो एमए की पढ़ाई कर रही है. कॉलेज में उसकी मुलाकात विक्रम (दीक्षित शेट्टी) से होती है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है. लेकिन जल्द ही विक्रम का असली चेहरा सामने आता है. वह बेहद कंट्रोलिंग और पजेसिव बॉयफ्रेंड निकलता है. वह भूमा की हर छोटी-बड़ी बात पर सवाल उठाता है, उसकी आजादी छीनता है और भावनात्मक रूप से उसे तोड़ने की कोशिश करता है.

OTT पर कब आएगी रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड'? 

कहानी इसी टॉक्सिक रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है. धीरे-धीरे भूमा को अपनी कीमत समझ आती है. वह अपनी आवाज उठाना सीखती है और इस दमघोंटू रिश्ते से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाती है. फिल्म में प्यार, जुनून, टॉक्सिक मर्दानगी, औरत की आजादी और सेल्फ-रिस्पेक्ट जैसे गंभीर मुद्दों को बहुत ही संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है. 

रश्मिका मंदाना का किरदार सबसे खास है. उन्होंने भूमा के डर, गुस्से, कन्फ्यूजन और फिर सशक्त होते जाने के हर भाव को बेहतरीन तरीके से निभाया है. उनके फैंस इसे उनकी अब तक की सबसे अलग और दमदार परफॉर्मेंस बता रहे हैं. धीक्षित शेट्टी ने भी नेगेटिव शेड्स वाले विक्रम के रोल में अच्छा काम किया है.

सामने आई डिटेल्स

थिएटर्स में फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. कुछ लोगों ने इसे बहुत रियल और जरूरी फिल्म बताया, तो कुछ को लगता है कि कहानी थोड़ी स्लो है. लेकिन ज्यादातर दर्शक रश्मिका की एक्टिंग और फिल्म के मैसेज की तारीफ कर रहे हैं. अगर आप भी टॉक्सिक रिलेशनशिप, प्यार में पजेसिवनेस और औरत की मजबती जैसे टॉपिक पर एक इमोशनल और थॉटफुल फिल्म देखना चाहते हैं, तो 11 दिसंबर से नेटफ्लिक्स ओपन कर लीजिए. 'द गर्लफ्रेंड' आपका इंतजार कर रही है.