मुंबई: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्टारर स्पाई-थ्रिलर 'धुरंधर' ने थिएटर्स में जबरदस्त धमाल मचाया है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. महीने भर बीत जाने के बाद भी नई रिलीज के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में खींच रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने भारत में अब तक 829.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसे 2025 की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक बनाती है. स्टार कास्ट में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे बड़े नाम हैं. फिल्म की एक्शन, स्पाई स्टोरी और पैट्रियॉटिक टच ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि 'धुरंधर' जल्द ही घर बैठे देखी जा सकेगी.
OTTplay और कई अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगी. यानी अगले शुक्रवार से आप इस एक्शन-पैक्ड स्पाई ड्रामा को अपने मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर एंजॉय कर पाएंगे. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर OTT रिलीज को थोड़ा डिले किया ताकि थिएट्रिकल रन से ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके. फिल्म ने थिएटर्स में रिकॉर्ड तोड़े और अब डिजिटल पर भी बड़ा धमाका करने वाली है.
खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स ने 'धुरंधर' और इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' (जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी) के OTT राइट्स एक साथ खरीदे हैं. यह डील करीब 130 करोड़ रुपये की बताई जा रही है, जो रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी डिजिटल डील है. 'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसमें एंटी-टेरर ऑपरेशंस और जियोपॉलिटिकल टेंशन्स दिखाए गए हैं. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले, लेकिन कमर्शियल सक्सेस ने इसे सुपरहिट बना दिया. जो लोग थिएटर्स में मिस कर गए या इसे दोबारा देखना चाहते हैं, उनके लिए 30 जनवरी का इंतजार खत्म होने वाला है.