Weekend OTT Release: वीकेंड की खुशी दोगुनी करने के लिए हम लेकर आए हैं 5 नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते है
Weekend OTT Release: वीकेंड की खुशी दोगुनी करने के लिए हम लेकर आए हैं 5 नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

Weekend OTT Release: एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस में 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'सुखी' और 'द एक्सपेंडेबल्स 4' जैसी फिल्में कब्जा करने की तैयारी में हैं तो वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस ने ओटीटी पर कहर ढाने की सोची है. दरअसल, सितंबर के आखिरी वीकेंड में 'जाने जान' और 'लव अगेन' समेत कई सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. तो अगर आपने थिएटर में जवान देख ली है और अब इस वीकेंड घर पर ही अपने पार्टनर के साथ एंजॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 नई दमदार और मजेदार फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट.
1. जाने जाने
करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की फिल्म 'जाने जान' जाने जान को सुजॉय घोष ने बनाया है जो कि जापानी नोवल The Devotion of Suspect X पर आधारित है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर 2023 को रिलीज हो चुकी है.
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=GHX6yT9Lxfo[/youtube-video]
2. अतिथि
केशव दीपक की हॉरर फिल्म 'अतिथि' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर 19 सितंबर से स्ट्रीम हुआ है.
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=Iuj9k14SHnU[/youtube-video]
3. लव अगेन
प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज लव अगेन 22 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है.
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=CQDXtD2HJAs[/youtube-video]
4. सॉन्ग ऑफ द बैंडिट्स
साउथ कोरिया सीरीज 'सॉन्ग ऑफ द बैंडिट्स' शुक्रवार, 22 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है.
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=swG7ZdtMiVY[/youtube-video]
5. स्पाई किड्स: आर्मगेडन
स्पाई किड्स: आर्मगेडन वेब सीरीज शुक्रवार, 22 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है.
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=TuiRw0v3bAw[/youtube-video]