War 2 Song Aavan Jaavan: 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवां जावां' रिलीज, ऋतिक-कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लूटी महफिल

यश राज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवां जावां' 31 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है. ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया यह रोमांटिक ट्रैक कियारा के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च हुआ है.

social media
Antima Pal

War 2 Song Aavan Jaavan: यश राज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवां जावां' 31 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है. ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया यह रोमांटिक ट्रैक कियारा के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च हुआ है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का यह गाना 'ब्रह्मास्त्र' के सुपरहिट गाने 'केसरिया' की टीम- संगीतकार प्रीतम, गायक अरिजीत सिंह, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और निर्देशक अयान मुखर्जी का शानदार रीयूनियन है. इस गाने में निकिता गांधी ने भी अपनी आवाज दी है, जो इसे और खास बनाती है.

'वॉर 2' का पहला गाना 'आवां जावां' रिलीज

'आवां जावां' एक रोमांटिक गाना है, जो ऋतिक के किरदार कबीर और कियारा के किरदार काव्या की प्यार भरी केमिस्ट्री को दर्शाता है. इटली के खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया यह गाना आंखों को सुकून देने वाला है. गाने में कियारा येलो बिकिनी और ऑफ-शोल्डर आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं, जबकि ऋतिक अपने स्टाइलिश और इंटेंस लुक में छाए हुए हैं. पूलसाइड रोमांस और टस्कनी-रोम के मनमोहक नजारे इस गाने को एक परफेक्ट रोमांटिक एस्केप बनाते हैं.


प्रीतम का संगीत, अरिजीत और निकिता की मखमली आवाज और अमिताभ के दिल छू लेने वाले बोल इस गाने को चार्टबस्टर बनने का दावेदार बनाते हैं. अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर गाने की शूटिंग को याद करते हुए लिखा, 'यह गाना हमारी इटली शूटिंग का साउंडट्रैक था. इसे बनाना 'वॉर 2' की सबसे खुशी भरी यादों में से एक है.' गाने का 15 सेकंड का टीजर पहले ही फैंस को दीवाना बना चुका था.

400 करोड़ के बजट में बनी 'वॉर 2'

'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर भी अहम किरदार में हैं. 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. 'आवां जावां' ने फिल्म के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है और फैंस अब इस एक्शन-रोमांस से भरपूर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.