War 2 Collection Day 2: वॉर 2 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, कैसे रजनीकांत की ‘कुली’ से पिछड़ गई ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी?

War 2 Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने सिर्फ दो दिनों में ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. धमाकेदार शुरुआत के बावजूद, फिल्म रजनीकांत की कुली से पीछे रह गई है. बॉक्स ऑफिस पर यह टक्कर इस साल की सबसे बड़ी भिड़ंत साबित हो रही है.

Social Media
Babli Rautela

War 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की दमदार जोड़ी वाली इस फिल्म ने केवल दो दिनों में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बावजूद, रजनीकांत की ‘कुली’ के मुकाबले यह फिल्म थोड़ी पीछे रह गई है. 

अयान मुखर्जी की डायरेक्टेड और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी वॉर 2 ने रिलीज के दूसरे दिन यानी 15 अगस्त भारत में सभी भाषाओं से लगभग ₹56.50 करोड़ कमाए है. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म की दो दिन की कुल कमाई ₹108 करोड़ तक पहुंच गई है.

वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई की बात करें तोपहले दिन फिल्म ने ₹51.5 करोड़ का शानदार बिज़नेस किया था, वहीं दूसरे दिन ₹5 करोड़ की बढ़त दर्शकों के बीच फिल्म की पॉपुलैरिटी और सकारात्मक वर्ड-ऑफ़-माउथ को दर्शाती है.

हिंदी पट्टी में 15 अगस्त को वॉर 2 ने 51.52% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो 27.16% पर शुरू हुए, दोपहर में यह आंकड़ा 58.71% तक पहुंचा, जबकि शाम के शो ने 63.86% के साथ सबसे अधिक भीड़ जुटाई. रात के शो में भी 56.36% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. वहीं, दक्षिण भारत में फिल्म का प्रदर्शन और भी बेहतर रहा. तमिल में वॉर 2 की ऑक्यूपेंसी 54.85% रही, जबकि तेलुगु में 68.99% तक पहुंच गई. यह आंकड़ा जूनियर एनटीआर की जबरदस्त पॉपुलैरिटी का सबूत है.

कुली के आगे पिट गई वॉर 2

हालांकि, वॉर 2 का सफर आसान नहीं रहा. रजनीकांत की कुली ने दूसरे दिन ₹53.50 करोड़ कमाए और अपनी कुल कमाई को ₹118.50 करोड़ तक पहुंचा दिया. इस तरह, दो दिनों में कुली ने वॉर 2 से लगभग ₹10 करोड़ अधिक की कमाई की.

यह टक्कर हाल के सालों की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत मानी जा रही है. दोनों फिल्मों को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का बड़ा फायदा मिला और दर्शकों ने मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक टिकट खिड़कियों पर भारी भीड़ लगाई.

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले वीकेंड पर यह टक्कर और भी रोचक होगी. खासकर शनिवार (16 अगस्त) को जन्माष्टमी की छुट्टी के चलते दोनों फिल्मों के कलेक्शन में और उछाल देखने को मिल सकता है.