menu-icon
India Daily

Rapper Sean Kingston Jail: ‘ब्यूटीफुल गर्ल्स’ फेम रैपर सीन किंग्स्टन को बड़ा झटका! ₹8.6 करोड़ की धोखाधड़ी में 3.5 साल की जेल

Rapper Sean Kingston Jail: गायक-रैपर सीन किंग्स्टन को लग्जरी सामानों के लिए ₹8.6 करोड़ की वायर फ्रॉड साजिश में दोषी पाए जाने के बाद 3.5 साल जेल की सजा मिली है. जानें कैसे उन्होंने और उनकी मां ने विक्रेताओं को नकली ट्रांजेक्शन से ठगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rapper Sean Kingston Jail
Courtesy: Social Media

Rapper Sean Kingston Jail: दुनियभर में मशहूर रैपर और सिंगर सीन किंग्स्टन को एक बड़े धोखाधड़ी मामले में दोषी पाए जाने के बाद साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है. किंग्स्टन और उनकी मां ने अपनी सेलिब्रिटी पहचान का इस्तेमाल कर विक्रेताओं से लग्जरी सामान तो हासिल कर लिया, लेकिन उनके लिए भुगतान कभी नहीं किया.

अदालती रिकॉर्ड के अनुसार, किंग्स्टन और उनकी मां जेनिस एलेनोर टर्नर ने मिलकर 10 लाख डॉलर (करीब ₹8.6 करोड़) की धोखाधड़ी की. उन्हें वायर फ्रॉड और उसकी साजिश से जुड़े मामलों में दोषी करार दिया गया. टर्नर को पिछले महीने ही पांच साल की जेल की सजा सुनाई जा चुकी है.

अदालत में माफी लेकिन मिली सख्त सजा

दक्षिण फ्लोरिडा की एक अदालत में न्यायाधीश डेविड लीबोविट्ज़ ने सजा सुनाते समय कहा कि किंग्स्टन ने जानबूझकर अपनी सेलिब्रिटी पहचान का दुरुपयोग किया. सजा से पहले किंग्स्टन ने अदालत में माफी मांगते हुए कहा कि उसने अपनी गलतियों से सबक लिया है. हालांकि उसके वकील ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देकर बाद में आत्मसमर्पण की गुजारिश की थी, लेकिन अदालत ने तुरंत उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया.

सहायक अमेरिकी अटॉर्नी मार्क एंटोन ने अदालत में दलील दी कि किंग्स्टन अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के आदी हैं, लेकिन अब उसे बनाए रखने में सक्षम नहीं. जांच में सामने आया कि किंग्स्टन ने विक्रेताओं पर बुलेटप्रूफ एस्केलेड, लग्जरी घड़ियां और 19 फुट का एलईडी टीवी जैसी वस्तुएं उपलब्ध कराने का दबाव बनाया और फिर भुगतान से मुकर गया. वह नकली वायर ट्रांसफर रसीदें भेजकर यह आभास दिलाता था कि भुगतान हो चुका है.

सोशल मीडिया पर विक्रेताओं को फंसाया

मई 2024 में एक स्वाट टीम ने फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल स्थित उसके घर पर छापा मारकर किंग्स्टन और उसकी मां को गिरफ्तार किया. अदालती दस्तावेजों से पता चलता है कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक किंग्स्टन ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर विक्रेताओं को फंसाया. वह उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करने का वादा करता और फिर उन्हें भुगतान से धोखा दे देता.

जमैका में पले-बढ़े किंग्स्टन ने 2007 में अपने सुपरहिट गाने ‘ब्यूटीफुल गर्ल्स’ से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई थी. लेकिन अब उनकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा जेल की सलाखों के पीछे गुजरेगा.