menu-icon
India Daily

‘महावतार’ के लिए विक्की कौशल ने दिया इतना बड़ा त्याग! पीछे नहीं रहे डायरेक्टर अमर कौशिक!

विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म महावतार की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें वे भगवान परशुराम की भूमिका निभाने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए विक्की और डायरेक्टर अमर कौशिक दोनों ने नॉन-वेज खाना और शराब छोड़ने का फैसला किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
‘महावतार’ के लिए विक्की कौशल ने दिया इतना बड़ा त्याग! पीछे नहीं रहे डायरेक्टर अमर कौशिक!
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों फिल्म डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म महावतार की तैयारी में व्यस्त हैं. इस फिल्म में विक्की भगवान परशुराम का किरदार निभाने वाले हैं. पिछले साल नवंबर में जारी फिल्म के पहले लुक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया था. अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल और अमर कौशिक ने इस पौराणिक विषय पर आधारित फिल्म के लिए नॉन-वेज और शराब का सेवन छोड़ने का निर्णय लिया है.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, 'महावतार जैसी फिल्म के लिए पूरी एकाग्रता और शुद्धता की जरूरत होती है. दोनों ने फैसला किया है कि वे नॉन-वेज खाना छोड़ देंगे और अगले साल के मध्य में एक भव्य पूजा के साथ फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे.' सूत्र ने यह भी बताया कि अमर कौशिक ने पहले ही इन आदतों को छोड़ दिया है, जबकि विक्की कौशल ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग पूरी होने के बाद यह संकल्प लेंगे. यह फैसला उन्होंने भगवान परशुराम के किरदार के प्रति श्रद्धा और सम्मान के रूप में लिया है.

फिल्म के लिए विक्की कौशल ने लिया बड़ा फैसला

फिल्म डायरेक्टर अमर कौशिक ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत में कहा था, 'महावतार मेरे करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. यह ईश्वर की ओर से मिला अवसर है क्योंकि भगवान परशुराम का यह किरदार बचपन से मेरे साथ जुड़ा रहा है. मैं अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के पास पला-बढ़ा हूं और बचपन में वहां जाना मेरे लिए एक धार्मिक अनुभव रहा है.'

उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमैटिक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है, जिसे बहुत सोच-समझकर बनाया जाएगा.

विक्की कौशल हैं किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस

अमर कौशिक ने बताया कि उन्होंने विक्की को यह भूमिका इसलिए दी क्योंकि उन्हें उनमें एक विशिष्ट पवित्रता दिखाई देती है. डायरेक्टर ने कहा, 'जब भी मैं विक्की से मिलता हूं, मुझे उनमें सच्चाई और शुद्धता झलकती है. वे इस किरदार के लिए बिल्कुल उपयुक्त व्यक्ति हैं. वे अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स खत्म करने के बाद पूरी तरह से तैयारी में जुट जाएंगे.' फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और यह एक बड़े पैमाने पर बनने वाली पौराणिक ड्रामा फिल्म होगी.

फिल्म महावतार की घोषणा के समय इसकी रिलीज डेट क्रिसमस 2026 तय की गई थी. हालांकि अब सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट और विजुअल प्लानिंग को लेकर टीम ज्यादा वक्त ले रही है, जिसके चलते रिलीज डेट 2027 तक आगे बढ़ सकती है.