मुंबई: 2022 में आई फिल्म 'वध' की अपार सफलता के बाद निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने इसके सीक्वल 'वध 2' की रिलीज डेट की अनाउसमेंट कर दी है. यह अपकमिंग फिल्म 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
एक बार फिर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की शानदार जोड़ी दर्शकों को थ्रिलर से भरपूर कहानी के साथ लुभाने के लिए तैयार है. 'वध 2' में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता नए किरदारों में नजर आएंगे, जो पहली फिल्म से अलग एक ताजा कहानी पेश करेगी.
इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जसपाल सिंह संधू ने किया है, जिन्होंने दर्शकों को एक और रोमांचक अनुभव देने का वादा किया है. पहली फिल्म 'वध' को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था, खासकर इसकी असरदार कहानी और दोनों मुख्य कलाकारों के दमदार अभिनय के लिए.
लव फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर 'वध 2' की घोषणा करते हुए लिखा, 'सच्चे सिनेमा का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए! संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी एक नई कहानी के साथ लौट रही है. 'वध 2' 6 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी.' इस घोषणा ने प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है, जो इस जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.
'वध' ने अपनी अनूठी कहानी और संजय मिश्रा-नीना गुप्ता के शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता था. इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि 'वध 2' उसी तरह का जादू बिखेरेगी. जसपाल सिंह संधू के निर्देशन में यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को सस्पेंस और ड्रामा का शानदार मिश्रण देगी.
लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने हमेशा से दमदार कहानियों को पर्दे पर लाने का काम किया है और 'वध 2' भी उसी दिशा में एक कदम है. दर्शकों को इस थ्रिलर ड्रामा का बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से सिनेमाई अनुभव को और भी यादगार बनाएगी.