क्रिकेट के किंग विराट कोहली और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है. हाल ही में यह पावर कपल भारत लौटने के बाद सीधे वृंदावन पहुंच गया. दोनों ने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. यह उनकी इस साल की तीसरी वृंदावन यात्रा है, जो उनकी गहरी आध्यात्मिक रुचि को दिखाती है.
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद विराट यूके गए थे, जहां अनुष्का और उनके बच्चे रहते हैं. लेकिन अब दोनों भारत वापस आ गए हैं. वापसी के कुछ दिनों बाद ही वे वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे, जो वराह घाट पर स्थित है. यहां उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से एकांतिक वार्तालाप किया.
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट और अनुष्का सादे कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वे शांतिपूर्वक महाराज जी की बातें सुन रहे हैं. प्रेमानंद जी ने उन्हें बहुत प्यारा संदेश दिया. उन्होंने कहा- 'अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और खूब नाम जप कीजिए.' यह सलाह सुनकर दोनों काफी प्रभावित हुए. अनुष्का तो भावुक भी हो गईं.
महाराज जी ने आगे बताया कि काम को भगवान की भक्ति मानकर करना चाहिए. इससे जीवन में शांति और सफलता दोनों मिलती है. विराट और अनुष्का अक्सर ऐसे आध्यात्मिक स्थानों पर जाते हैं, ताकि व्यस्त जीवन में मानसिक सुकून मिले. इस साल जनवरी और मई में भी वे प्रेमानंद जी से मिल चुके हैं. कभी बच्चों के साथ, तो कभी सिर्फ दोनों. फैंस को यह जोड़ी की सादगी बहुत पसंद आती है.