menu-icon
India Daily

प्रेमानंद महाराज से फिर मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का, वीडियो में देखें ऐसा क्या हुआ कि एक्ट्रेस की आंखे हो गई नम

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने वृन्दावन में वराह घाट स्थित उनके आश्रम श्री हित राधा केली कुंज में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की. इस दौरान का उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
Virat Anushka Visits Premanand Maharaj
Courtesy: bhajanmarg_official

क्रिकेट के किंग विराट कोहली और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है. हाल ही में यह पावर कपल भारत लौटने के बाद सीधे वृंदावन पहुंच गया. दोनों ने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. यह उनकी इस साल की तीसरी वृंदावन यात्रा है, जो उनकी गहरी आध्यात्मिक रुचि को दिखाती है.

एक बार फिर आंखों में नमी लिए प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद विराट यूके गए थे, जहां अनुष्का और उनके बच्चे रहते हैं. लेकिन अब दोनों भारत वापस आ गए हैं. वापसी के कुछ दिनों बाद ही वे वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे, जो वराह घाट पर स्थित है. यहां उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से एकांतिक वार्तालाप किया.

इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट और अनुष्का सादे कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वे शांतिपूर्वक महाराज जी की बातें सुन रहे हैं. प्रेमानंद जी ने उन्हें बहुत प्यारा संदेश दिया. उन्होंने कहा- 'अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और खूब नाम जप कीजिए.' यह सलाह सुनकर दोनों काफी प्रभावित हुए. अनुष्का तो भावुक भी हो गईं.

'काम को भगवान की भक्ति मानकर करना चाहिए'

महाराज जी ने आगे बताया कि काम को भगवान की भक्ति मानकर करना चाहिए. इससे जीवन में शांति और सफलता दोनों मिलती है. विराट और अनुष्का अक्सर ऐसे आध्यात्मिक स्थानों पर जाते हैं, ताकि व्यस्त जीवन में मानसिक सुकून मिले. इस साल जनवरी और मई में भी वे प्रेमानंद जी से मिल चुके हैं. कभी बच्चों के साथ, तो कभी सिर्फ दोनों. फैंस को यह जोड़ी की सादगी बहुत पसंद आती है.