menu-icon
India Daily

बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', चार दिन बाद भी नहीं निकाल पाई चाय पानी का खर्चा

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई तेईस करोड़ पचहत्तर लाख रुपये रही और अब इसे फ्लॉप की ओर बढ़ती फिल्म माना जा रहा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', चार दिन बाद भी नहीं निकाल पाई चाय पानी का खर्चा
Courtesy: Social Media

मुंबई: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में शामिल थी. फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन रिलीज के बाद जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला उसने मेकर्स और फैंस दोनों को निराश कर दिया.

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन केवल सात करोड़ पचहत्तर लाख रुपये की कमाई की. चूंकि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी पर रिलीज किया गया था इसलिए यह ओपनिंग बेहद कमजोर मानी जा रही है. इस दिन दर्शकों की संख्या उम्मीद से काफी कम रही.

दूसरे दिन से हांफने लगी कार्तिक आर्यन की फिल्म

पहले दिन के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में और गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को दर्शकों की रुचि में कमी साफ नजर आई. इसके बाद शनिवार और रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई खास सुधार नहीं हुआ. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने अपने एक्सटेंडेड पहले वीकेंड में चार दिनों में कुल तेईस करोड़ पचहत्तर लाख रुपये की कमाई की है. यह आंकड़ा फिल्म के बजट और स्टार कास्ट को देखते हुए काफी निराशाजनक माना जा रहा है.

फ्लॉप की ओर बढ़ती फिल्म

जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए साफ है कि यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो सकती है. जानकारों का मानना है कि फिल्म का कुल कारोबार पैंतीस से चालीस करोड़ रुपये के आसपास सिमट सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी लगभग नब्बे करोड़ रुपये के बजट में बनी है. मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा हिस्सा भी निकाल पाना मुश्किल होगा.

फिल्म की असफलता की एक वजह रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को भी माना जा रहा है. धुरंधर अपने चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों का बड़ा हिस्सा उसी फिल्म की ओर आकर्षित रहा. इसका सीधा असर कार्तिक और अनन्या की फिल्म पर पड़ा.