सुपरस्टार का बेटा करियर रहा जीरो लेकिन नेटवर्थ में है हीरो, जानें कैसे बनाए करोड़ों
सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भले ही बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाए लेकिन उनकी कमाई और लग्जरी लाइफ किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. एक्टिंग में संघर्ष के बाद उन्होंने ब्रांड शूट, एड्स और इन्वेस्टमेंट के जरिए मजबूत पहचान बनाई है.
मुंबई: भले ही बॉलीवुड में कई सितारें लगन से काम करते हैं लेकिन सबकी किस्मत नहीं चमकती. बॉलीवुड में सुपरस्टार जितेंद्र का नाम आज भी चमकता है लेकिन उनके बेटे तुषार कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में वह सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी. तुषार 20 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनका फिल्मी सफर और नेटवर्थ एक बार फिर चर्चा में हैं.
अभिनय में लगातार मेहनत के बाद भी वह पिता जैसा स्टारडम हासिल नहीं कर सके लेकिन उनकी कमाई और लाइफस्टाइल अब भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है.
बचपन से था एक्टिंग का शौक
तुषार कपूर बचपन से ही सितारों, फिल्मों और शूटिंग की दुनिया के बीच पले बढ़े हैं. पिता जितेंद्र की तरह उनका भी सपना था कि वह बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाएं. मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय की शुरुआत कर दी थी. परिवार के फिल्मी माहौल ने उन्हें प्रेरित किया और जल्द ही उन्होंने बड़े पर्दे पर एंट्री कर ली.
तुषार कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म मुझे कुछ कहना है से की थी. करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रिलीज के बाद ऐसा लगने लगा कि इंडस्ट्री को एक नया स्टार मिल गया है. तुषार की एक्टिंग और मासूमियत ने उन्हें तुरंत चर्चा में ला दिया था.
इन फिल्मों से जमाई धाक
इसके बाद उन्होंने द डर्टी पिक्चर, क्या सुपर कूल हैं हम और गोलमाल जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में उनका प्रदर्शन काफी पसंद किया गया. बावजूद इसके उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिसकी उनसे उम्मीद थी. धीरे धीरे तुषार ने महसूस किया कि फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकना उनके लिए आसान नहीं है और उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.
फिल्मों में भले ही तुषार का सिक्का नहीं चल पाया लेकिन उनकी लाइफस्टाइल और कमाई आज भी शानदार है. फिल्मों के अलावा तुषार ब्रांड शूट, एड फिल्म्स और इन्वेस्टमेंट के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. उन्होंने कई बिजनेस और प्रॉपर्टीज में निवेश किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी रियल एस्टेट से हर महीने करीब 10 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. वहीं लगातार ब्रांड शूट और प्रमोशन्स से वह हर महीने लगभग 40 लाख रुपये तक कमा लेते हैं.