'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की पांचवें दिन डूबी लुटिया, कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे को नए साल से पहले लगा तगड़ा झटका
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पांचवें दिन यानी सोमवार (29 दिसंबर) को महज 1.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पांचवें दिन यानी सोमवार (29 दिसंबर) को महज 1.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वीकेंड के बाद कमाई में भारी गिरावट आई, जिससे फिल्म की कुल कमाई अब 25.25 करोड़ रुपये हो गई है.
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की पांचवें दिन डूबी लुटिया
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की ओपनिंग अच्छी थी. पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन (फ्राइडे) 5.25 करोड़, तीसरे दिन (शनिवार) थोड़ी बढ़त के साथ 5.5 करोड़ और चौथे दिन (रविवार) 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई. लेकिन सोमवार को कमाई क्रैश हो गई. हिंदी ऑक्यूपेंसी भी सिर्फ 12.14 प्रतिशत रही, जो काफी कम है. फिल्म को साल की सबसे चर्चित रिलीज में से एक माना जा रहा था.
कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे को नए साल से पहले लगा तगड़ा झटका
कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री, एक्सोटिक लोकेशंस और रोमांटिक स्टोरी की वजह से फैंस में काफी उत्साह था. लेकिन ट्रेलर औसत रहने और गानों का ज्यादा असर न छोड़ पाने से दर्शक थिएटर्स तक नहीं पहुंच रहे. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि माउथ पब्लिसिटी कमजोर होने से फिल्म को नुकसान हो रहा है. बजट की बात करें तो फिल्म करीब 90 करोड़ में बनी है. मौजूदा ट्रेंड देखते हुए भारत में आधी कमाई भी रिकवर करना मुश्किल लग रहा है. ओटीटी और अन्य राइट्स से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन थिएट्रिकल रन निराशाजनक साबित हो रहा है.
'भूल भुलैया' के बाद इस फिल्म से कार्तिक को लगी निराशा हाथ
कार्तिक आर्यन के लिए यह झटका है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्में जैसे 'भूल भुलैया' हिट रहीं. अनन्या पांडे भी लगातार मेहनत कर रही हैं, लेकिन यह फिल्म उनके लिए भी सेटबैक है. फैंस सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ को फिल्म की लाइट-हार्टेड स्टोरी पसंद आई, तो कुछ ने स्क्रिप्ट को कमजोर बताया. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में फिल्म कितना संभल पाती है. न्यू ईयर के आसपास कोई बड़ा जंप नहीं दिख रहा.