मुंबई: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हमेशा अपनी ग्रेस और इमोशंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में मुंबई में फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां रेखा का एक दिल छू लेने वाला पल कैमरे में कैद हो गया. इस इवेंट में रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पोस्टर को प्यार भरी किस दी, जबकि दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने झुककर सम्मान दिखाया. ये वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
'इक्कीस' एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो 1971 के इंडो-पाक युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल का रोल निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में हैं. यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं. फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और यह 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
29 दिसंबर की शाम मुंबई में हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बड़े सितारे पहुंचे. रेखा हल्की हरी और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रेड कार्पेट पर पोस्टर के सामने आते ही उन्होंने पहले धर्मेंद्र के पोस्टर को देखा, हाथ जोड़े और सिर झुकाकर श्रद्धांजलि दी. यह पल देखकर फैंस भावुक हो गए. इसके बाद अगस्त्य के पोस्टर के पास पहुंचीं, जहां उन्होंने पोस्टर पर हाथ फेरा और किस किया. यह प्यारा जेस्चर देखकर सभी मुस्कुरा उठे. स्क्रीनिंग में सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल, जीतेन्द्र, तब्बू, रितेश-जेनेलिया जैसे कई सेलेब्स भी मौजूद थे.
सलमान खान धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने रुककर इमोशनल हो गए. सनी और बॉबी देओल भी अपने पिता की आखिरी फिल्म देखकर भावुक नजर आए. अमिताभ बच्चन ने पहले ही फिल्म देख ली है और अपने ब्लॉग पर अगस्त्य की तारीफ करते हुए लिखा कि वे पोते की परफॉर्मेंस देखकर गर्व और खुशी से भर गए. अगस्त्य नंदा के लिए 'इक्कीस' बहुत खास है. नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाले अगस्त्य का यह पहला थिएट्रिकल रिलीज है. रेखा का यह प्यार भरा अंदाज देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि रेखा की ग्रेस और इमोशंस बेमिसाल हैं.