मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह स्पाई एक्शन थ्रिलर चौथे हफ्ते में भी कमाल कर रही है. फिल्म ने अपने 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को करीब 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल कलेक्शन 701 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा सिर्फ भारत का है और फिल्म अब सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
'धुरंधर' में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तान में खतरनाक मिशन पर जाता है. फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, जो 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए मशहूर हैं. स्टार कास्ट में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज एक्टर्स हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म की चर्चा थी और अब यह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है.
सैकनिल्क के अनुसार चौथे सोमवार को डबल डिजिट कमाई करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं. फिल्म ने शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया, जो पहले सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म थी. अब 'धुरंधर' की नजर पैन-इंडिया हिट्स पर है. अगला टारगेट एसएस राजामौली की 'आरआरआर' है, जिसने 782 करोड़ रुपये कमाए थे. फैंस और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'धुरंधर' जल्द ही इसे भी पार कर लेगी.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 1000 करोड़ का क्लब जॉइन कर चुकी है और अब 1080 करोड़ के करीब पहुंच गई है. ओवरसीज में भी कमाई शानदार है. क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास रिलीज होने से फिल्म को फायदा मिला. दर्शक थिएटर्स में फैमिली के साथ इसे देखने आ रहे हैं.
रणवीर की इंटेंस एक्टिंग, एक्शन सीक्वेंस और बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ हो रही है. रणवीर सिंह के लिए यह फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है. पहले उनकी फिल्में जैसे 'पद्मावत' और 'सिम्बा' सुपरहिट रहीं, लेकिन 'धुरंधर' ने सबको पीछे छोड़ दिया.