मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन और रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद इन दिनों काफी डरी हुई हैं. अपने बोल्ड फैशन और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर उर्फी ने हाल ही में एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसने उन्हें और उनकी बहनों को रात भर जगाए रखा. यह घटना 22 दिसंबर की रात की है, जब आधी रात को उनके घर की डोरबेल बजने लगी.
उर्फी ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे कोई लगातार 10 मिनट तक उनकी घंटी बजाता रहा. जब उन्होंने बाहर झांका तो एक शख्स दरवाजे पर खड़ा था, जो जोर देकर कह रहा था कि दरवाजा खोलो और उन्हें अंदर आने दो. दूसरा शख्स पास के कोने में खड़ा था. उर्फी घर पर अपनी बहनों डॉली और अस्फी के साथ थीं. उन्होंने तुरंत दरवाजा नहीं खोला और शख्स से जाने को कहा, लेकिन वह नहीं मान रहा था.
आखिरकार उर्फी ने पुलिस को फोन करने की धमकी दी, तब जाकर वे दोनों चले गए. लेकिन डर यहीं खत्म नहीं हुआ. उर्फी का कहना है कि ये दोनों व्यक्ति उनकी ही बिल्डिंग के 13वीं मंजिल पर रहते हैं. वे खुद को राजनीतिक रूप से जुड़ा हुआ बताकर बड़ा रुतबा दिखा रहे थे. पुलिस आने पर भी उन्होंने बदतमीजी की, पुलिस वाले के साथ भी रूखा व्यवहार किया और बार-बार 'निकल-निकल' जैसे शब्द कहते रहे. सब कुछ से इनकार करते रहे.
सबसे चौंकाने वाली बात यह कि पुलिस स्टेशन जाते समय उर्फी ने सुना कि वे दोनों सिक्योरिटी गार्ड से कह रहे थे कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दो, क्योंकि उनका किसी बड़े नेता से रिश्ता है. उर्फी ने कहा, "जब कोई रात 3 बजे आकर लड़की से दरवाजा खोलने को कहता है और जाने से मना कर देता है, तो यह बहुत डरावना होता है. मैं अब खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हूं."
इस घटना के बाद उर्फी और उनकी बहनें सुबह 5 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने नॉन-कॉग्निजेबल मामला दर्ज किया है. उर्फी की बहन डॉली ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि मुंबई को सुरक्षित समझती थीं, लेकिन एक हफ्ते में दूसरी बार असुरक्षा महसूस हो रही है. उर्फी हमेशा अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस घटना के बाद से ही लोग उनके लिए काफी चिंता कर रहे हैं. फैंस उर्फी के लिए काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.