नई दिल्ली: बड़े मियां-छोटे मियां फेम एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों एक्टर अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. आज 1 अप्रैल हैं और आज अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. हर कोई अपने दोस्त, अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहा है. ऐसे में टाइगर श्रॉफ भी अपने बड़े मियां के साथ प्रैंक करते दिखाई दिए जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
वीडियो में आप टाइगर का एक अलग रूप देखेंगे क्योंकि टाइगर काफी शांत स्वभाव के अभिनेता माने जाते हैं. टाइगर, अपने को-स्टार अक्षय कुमार के साथ प्रैंक करते हैं. वैसे तो आपने अक्सर अक्षय कुमार को प्रैंक करते हुए देखा होगा लेकिन इस बार वो खुद प्रैंक का शिकार हो गए.
दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कोल्ड ड्रिंक को शेक करके उसकी बॉटल छिपाकर रख देते हैं. इसके बाद दूसरी तरफ से अक्षय कुमार दौड़ते हुए आते हैं और टाइगर उनको कहते हैं कि वहां बोतल है उसे खोल दीजिए. अक्की जैसे ही बोतल को खोलते हैं पूरा झाग उनके मुंह पर आ जाता है. इसके बाद पीछे से टाइगर और वहां मौजूद पूरी टीम हंसने लगती है.
इस वीडियो को देख नेटिजन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बड़े आपतो पता था इस प्रैंक के बारे में..वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मूवी को प्रमोट करने के लिए कुछ भी..वहीं तीसरे यूजर ने लिखा ये लोग मजे भी स्क्रिप्टेड करते हैं.