Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन के बोल पड़े 'ठग लाइफ' पर भारी? पहले दिन ही बंपर ओपनिंग नहीं कर पाई फिल्म

'ठग लाइफ' की कहानी 1994 के बैकड्रॉप पर बनी है, जिसमें कमल हासन एक गैंग लीडर रंगराया शक्तिवेल नाइकर की भूमिका में हैं. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और बेट्रेयल की कहानी है, जिसमें शक्तिवेल एक बच्चे अमरन को गोद लेता है, जो बाद में सिलंबरसन का किरदार बनता है. हालांकि फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले.

social media
Antima Pal

Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन की मोस्ट अवेटेड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन के साथ सिलंबरसन टीआर, तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी और जोजू जॉर्ज जैसे सितारे नजर आए. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि यह कमल हासन और मणि रत्नम की 38 साल बाद एक साथ वापसी थी, जिन्होंने 1987 में नायागन जैसी आइकॉनिक फिल्म दी थी. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उम्मीदों से कम रही, लेकिन फिर भी यह 2025 की चौथी सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई.

कमल हासन के बोल पड़े 'ठग लाइफ' पर भारी?

'ठग लाइफ' की कहानी 1994 के बैकड्रॉप पर बनी है, जिसमें कमल हासन एक गैंग लीडर रंगराया शक्तिवेल नाइकर की भूमिका में हैं. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और बेट्रेयल की कहानी है, जिसमें शक्तिवेल एक बच्चे अमरन को गोद लेता है, जो बाद में सिलंबरसन का किरदार बनता है. हालांकि फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले. दर्शकों ने कमल हासन की एक्टिंग और मणि रत्नम की सिनेमैटोग्राफी की तारीफ की, लेकिन स्क्रिप्ट और सेकंड हाफ को कमजोर बताया. एआर रहमान का म्यूजिक भी फैंस को खूब पसंद आया.

पहले दिन ही बंपर ओपनिंग नहीं कर पाई फिल्म

तमिलनाडु में फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली, जहां इसने 800 स्क्रीन्स पर 3,000 शोज के साथ 52.06% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. पॉन्डिचेरी में सबसे ज्यादा 69.33% ऑक्यूपेंसी रही. लेकिन हिंदी और तेलुगु वर्जन को ठंडा रिस्पॉन्स मिला, हिंदी में केवल 5.79% और तेलुगु में 21.36% ऑक्यूपेंसी रही. कर्नाटक में फिल्म की रिलीज न होने से भी इसकी कमाई पर असर पड़ा, क्योंकि कमल हासन के एक विवादित बयान के बाद वहां फिल्म बैन हो गई.

पहले दिन 30-40 करोड़ कमा सकती थी फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक 'ठग लाइफ' पहले दिन 30-40 करोड़ कमा सकती थी, लेकिन मिक्स्ड रिव्यूज और कर्नाटक बैन ने इसे प्रभावित किया. फिर भी यह फिल्म अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' (28.15 करोड़), विदामुयार्ची (25.5 करोड़) और सूर्या की रेट्रो (17.25 करोड़) के बाद 2025 की चौथी सबसे बड़ी तमिल ओपनर बनी. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल की उम्मीद है.