Thug Life Advance Booking: कमल हासन की 'ठग लाइफ' ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, कर ली करोड़ों की कमाई
फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म पहले ही अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 'ठग लाइफ' ने रिलीज से पहले ही 9.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा फिल्म के पहले दिन के लिए शानदार ओपनिंग की ओर इशारा करता है.

Thug Life Advance Booking: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म पहले ही अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 'ठग लाइफ' ने रिलीज से पहले ही 9.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा फिल्म के पहले दिन के लिए शानदार ओपनिंग की ओर इशारा करता है. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है.
कमल हासन की 'ठग लाइफ' ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका
'ठग लाइफ' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे सितारे लीड रोल में हैं. एआर रहमान का संगीत और मणिरत्नम का शानदार निर्देशन इस फिल्म को और खास बनाता है. हालांकि कर्नाटक में कमल हासन के एक बयान को लेकर विवाद के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है, जिससे वहां के दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
कर ली करोड़ों की कमाई
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो तमिल वर्जन ने सबसे ज्यादा 2.89 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि तेलुगु और हिंदी वर्जन ने लगभग 26 लाख और 14 लाख रुपये कमाई की हैं. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 1.3 लाख से ज्यादा टिकटें बेची हैं, जिसमें तमिल 2D शोज की डिमांड सबसे ज्यादा है. विशेषज्ञों का मानना है कि रिलीज से पहले आखिरी दिन टिकट बिक्री में और उछाल आ सकता है.
फिल्म का ओपनिंग डे रहेगा शानदार!
'ठग लाइफ' की कहानी एक रोमांचक गैंगस्टर ड्रामा है, जो कमल हासन के दमदार अभिनय और मणिरत्नम की कहानी कहने की कला से सजी है. ट्रेलर को मिली शानदार रिएक्शन और पॉजिटिव रिस्पॉन्स के आधार पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. अनुमान है कि पहले दिन यह 35 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है, जो हालिया हिंदी फिल्मों 'सिकंदर' और 'छावा' से ज्यादा है. नेटफ्लिक्स ने पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स 149.7 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं, जो तमिल सिनेमा में एक रिकॉर्ड है.
Also Read
- Preity Zinta Reaction: पंजाब किंग्स की हार के बाद कैसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन? हंसी में छुपाती दिखीं आंसू, वायरल वीडियो
- IPL 2025: 'त्याग, कमिटमेंट और मुश्किल समय में...', विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया आईपीएल 2025 की जीत का क्रेडिट, पोस्ट वायरल
- Pakistani TikToker Murder: बार-बार रिजेक्शन का गुस्सा या फिर..., किस बात पर 17 साल की पाक टिकटॉकर से नाराज हुआ था 22 साल का लड़का?