menu-icon
India Daily

Rise and Fall: चहल की EX वाइफ धनश्री के इस कदर दीवाने हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, खुलवा दी साड़ी की दुकान, भेजा खास गिफ्ट

भोजपुरी सिनेमा के चमकते सितारे पवन सिंह हाल ही में रियलिटी शो राइज एंड फॉल से बाहर हुए हैं, लेकिन सुर्खियों में बने हुए हैं. शो के दौरान उनकी और धनश्री वर्मा की दोस्ती ने खूब चर्चा बटोरी. पवन हमेशा धनश्री की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए. अब शो से बाहर आने के बाद भी पवन ने धनश्री के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pawan Singh Dhanashree Verma
Courtesy: social media

Pawan Singh Dhanashree Verma: भोजपुरी सिनेमा के चमकते सितारे पवन सिंह हाल ही में रियलिटी शो राइज एंड फॉल से बाहर हुए हैं, लेकिन सुर्खियों में बने हुए हैं. शो के दौरान उनकी और धनश्री वर्मा की दोस्ती ने खूब चर्चा बटोरी. पवन हमेशा धनश्री की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए. अब शो से बाहर आने के बाद भी पवन ने धनश्री के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.

खबर है कि पवन सिंह ने धनश्री वर्मा के लिए साड़ी की दुकान खुलवा दी है. इस बात का खुलासा राइज एंड फॉल में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुईं मनीषा रानी ने किया. मनीषा ने शो में एंट्री लेते ही सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय दी. इस दौरान उन्होंने धनश्री को पवन सिंह का एक खास संदेश सुनाया.

धनश्री के इस कदर दीवाने हुए पवन सिंह, बाहर जाकर खुलवाई साड़ी की दुकान

मनीषा ने बताया कि शो में आने से पहले उन्होंने पवन सिंह से वीडियो कॉल पर बात की थी. पवन ने कहा, 'धनश्री को बता देना कि उनके लिए मैंने साड़ी की दुकान खुलवा दी है, जहां ब्रांडेड साड़ियां मिलेंगी.' पवन सिंह और धनश्री की दोस्ती शो के दौरान काफी चर्चा में रही. दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा. पवन का यह जेस्चर धनश्री के लिए उनके खास लगाव को दर्शाता है. वहीं मनीषा रानी की इस बात ने शो में नया ट्विस्ट ला दिया.

पवन सिंह की है जबरदस्त फैन फॉलोइंग 

दर्शकों के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह पवन का मजाक था या वाकई में उन्होंने धनश्री के लिए ऐसा कुछ किया है. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. राइज एंड फॉल में उनके व्यवहार ने कई बार विवाद खड़े किए, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई. धनश्री वर्मा, जो क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी हैं, अपनी डांसिंग स्किल्स और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. अब देखना यह है कि पवन और धनश्री की यह दोस्ती आगे क्या रंग लाती है.