menu-icon
India Daily

The Traitors की ट्रॉफी पर हुआ उर्फी जावेद और निकिता लूथर का कब्जा, इनाम में मिले इतने लाख

‘द ट्रेटर्स’ में 20 प्रतियोगी शामिल थे, जिनमें पूरब झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, जैस्मिन भसीन, उर्फी जावेद, निकिता लूथर और अन्य शामिल थे. इस शो में निर्दोष प्रतियोगियों को ट्रेटर्स की पहचान कर उन्हें वोट देकर बाहर करना था, जबकि ट्रेटर्स गुप्त रूप से निर्दोषों को ‘मर्डर’ करते थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
The Traitors first season winners Urfi Javed and Nikita Luther received 70 lakhs as reward

रोमांचक ग्रैंड फिनाले करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के पहले सीजन के विजेता के रूप में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने बाजी मारी. अंतिम एपिसोड में, दोनों ने सह-निर्दोष प्रतियोगी सुधांशु पांडे के साथ-साथ ट्रेटर्स हर्ष गुजराल और पूरब झा को वोट देकर बाहर किया. 70 लाख रुपये की पुरस्कार राशि को उर्फी और निकिता के बीच बराबर बांटा गया.

फिनाले में क्या हुआ?

ग्रैंड फिनाले की शुरुआत ‘सर्कल ऑफ शक’ के साथ हुई, जिसमें अपूर्वा मुखीजा को बाहर किया गया. अंतिम दिन, हर्ष गुजराल और पूरब झा ने जैस्मिन भसीन को ‘गेम में मर्डर’ कर दिया. इसके बाद, शीर्ष पांच प्रतियोगी- उर्फी, निकिता, सुधांशु, पूरब और हर्ष फिनाले में पहुंचे. निर्णायक मोड़ तब आया जब पूरब ने बिलियर्ड रूम में हर्ष के साथ अपनी अगली रणनीति पर चर्चा की, जिसे उर्फी ने बाहर से सुन लिया. 

अंतिम सर्कल ऑफ शक में उर्फी ने कहा, “मुझे लगता है कि पूरब ट्रेटर है.” जिसके बाद पूरब को बाहर कर दिया गया. उर्फी और निकिता ने एक-दूसरे पर भरोसा करते हुए अंत में ट्रेटर्स को बाहर किया और दोनों विजेता घोषित हुईं.

जीत के बाद क्या बोले दोनों विनर

उर्फी ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं विश्वास नहीं कर सकती कि मैंने एक निर्दोष के रूप में यह शो जीता. यह उन सभी लोगों के लिए जवाब है जिन्होंने शुरू से मुझ पर संदेह किया.” निकिता, जिन्हें पहले दिन बाहर कर दिया गया था, सह-विजेता बनने पर उत्साहित दिखीं. 

क्या थी द ट्रेटर्स की थीम

‘द ट्रेटर्स’ में 20 प्रतियोगी शामिल थे, जिनमें पूरब झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, जैस्मिन भसीन, उर्फी जावेद, निकिता लूथर और अन्य शामिल थे. इस शो में निर्दोष प्रतियोगियों को ट्रेटर्स की पहचान कर उन्हें वोट देकर बाहर करना था, जबकि ट्रेटर्स गुप्त रूप से निर्दोषों को ‘मर्डर’ करते थे. यह शो डच शो ‘दे वेर्राडर्स’ का इंडियन एडिशन है और प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. हाल ही में इसके दूसरे सीजन की घोषणा भी की गई है.