The Raja Saab Collection: तीन दिनों में ही हांफने लगी प्रभास की 'द राजा साब', बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने नोट

प्रभास की नई फिल्म द राजा साब ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि शानदार शुरुआत के बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे आगे की राह पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट फिल्म द राजा साब को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. फिल्म की घोषणा से लेकर रिलीज तक इसे लेकर खूब चर्चा रही. प्रभास की लोकप्रियता और बड़े स्तर पर रिलीज के चलते फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी.

द राजा साब ने रिलीज के पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. पहले दिन फिल्म ने दुनिया भर में करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया. मजबूत एडवांस बुकिंग और फैंस के खास शो ने इस आंकड़े को संभव बनाया. प्रभास के फैंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी ओपनिंग क्षमता अब भी मजबूत है.

दूसरे दिन प्रभास की कमाई में आई बड़ी गिरावट

शानदार शुरुआत के बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई. खासतौर पर विदेशी बाजारों में फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. भारत में भी दर्शकों की संख्या पहले दिन के मुकाबले कम नजर आई. आंकड़ों के अनुसार घरेलू कलेक्शन में करीब 51 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

रविवार को भी द राजा साब की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ. भारत में फिल्म के कलेक्शन में करीब 20 प्रतिशत की और गिरावट दर्ज की गई. वीकेंड होने के बावजूद फिल्म का कारोबार उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ सका. इससे यह साफ हो गया कि फिल्म को दर्शकों से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं.

तीन दिन का कुल कलेक्शन

तीन दिनों के अंत तक द राजा साब ने भारत में करीब 109 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 130 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. विदेशों में फिल्म ने तीन मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की. इस तरह फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 158 करोड़ रुपये रहा.

फिल्म को रिलीज से पहले पेड प्रीव्यू का भी फायदा मिला. इन प्रीव्यू शोज से करीब 9 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कलेक्शन हुआ. इससे ओपनिंग वीकेंड का कुल आंकड़ा और मजबूत दिखा. हालांकि इसके बाद आई गिरावट ने निर्माताओं की चिंता बढ़ा दी है.