menu-icon
India Daily

43 साल की उम्र में कैसे हुई प्रशांत तमांग की मौत? पत्नी ने बताई सिंगर के निधन की असली वजह

एक्टर और सिंगर प्रशांत तमांग के अचानक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. उनकी पत्नी गीता थापा ने पहली बार सामने आकर उनकी मौत के कारण की पुष्टि की और भावुक शब्दों में पति को याद किया.

babli
Edited By: Babli Rautela
43 साल की उम्र में कैसे हुई प्रशांत तमांग की मौत? पत्नी ने बताई सिंगर के निधन की असली वजह
Courtesy: Social Media

मुंबई: मनोरंजन जगत के लिए 11 जनवरी 2026 की तारीख बेहद दुखद रही. एक्टर और सिंगर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत की खबर सामने आते ही उनके चाहने वालों फैंस और करीबी दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई. जिन्होंने उनके संघर्ष और सफलता का सफर देखा था उनके लिए इस खबर पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो गया.

प्रशांत तमांग के निधन के बाद उनकी पत्नी गीता थापा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रशांत का निधन नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर पर हुआ. गीता ने साफ शब्दों में कहा कि यह एक स्वाभाविक मौत थी और उस वक्त प्रशांत गहरी नींद में थे.

नींद में शांतिपूर्वक हुआ निधन

गीता थापा ने बताया कि जब प्रशांत ने दुनिया छोड़ी तब वह उनके ठीक बगल में थीं. उन्होंने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद दर्दनाक था लेकिन उन्हें इस बात का सुकून है कि प्रशांत को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई. उनके अनुसार प्रशांत नींद में ही हमें छोड़कर चले गए.

पुलिस और परिवार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गीता तुरंत प्रशांत को माता चानन देवी अस्पताल लेकर पहुंचीं. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दौरान गीता हर पल अपने पति के साथ रहीं. लगभग पंद्रह साल के वैवाहिक जीवन के बाद यह पल उनके लिए टूटने जैसा था.

फैंस के प्यार से भावुक हुईं गीता

पति के निधन के बाद गीता थापा ने दुनिया भर से मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने बताया कि उन्हें अनगिनत फोन कॉल और संदेश मिल रहे हैं. कई लोग जिन्हें वह जानती भी नहीं थीं अस्पताल पहुंचे और उनके घर के बाहर खड़े होकर प्रशांत को श्रद्धांजलि दी.

गीता ने फैंस से अपील की कि वे प्रशांत तमांग को एक महान आत्मा और एक महान इंसान के रूप में याद रखें. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने उन्हें जीवन भर प्यार दिया उसी तरह उन्हें याद भी रखें. गीता के शब्दों में दर्द के साथ गर्व भी साफ झलक रहा था.

इंडियन आइडल से मिली पहचान

प्रशांत तमांग को असली पहचान गायन मंच से मिली थी. उन्होंने इंडियन आइडल के तीसरे संस्करण में अपनी आवाज से देश भर के दर्शकों का दिल जीत लिया था. एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले प्रशांत की जीत लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई थी.

गायन के साथ साथ प्रशांत ने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा. वे हाल ही में पाताल लोक के दूसरे भाग में नजर आए थे जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गया. उनकी सादगी और गंभीर अभिनय शैली ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.