फरवरी 2026 में सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही हैं ये हिंदी फिल्में
Babli Rautela
15 Jan 2026
वध 2
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी 'वध 2' में लौट रही है. 2022 की हिट का यह स्पिरिचुअल सीक्वल नैतिक दुविधाओं और इंसानी भावनाओं पर केंद्रित है.
ओ' रोमियो
विशाल भारद्वाज की एक्शन-थ्रिलर में शाहिद कपूर टैटू से सजे रोमियो बनकर पुरानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड में घुसते हैं. तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर जैसे सितारे साथ.
बियॉन्ड द केरल स्टोरी
'द केरल स्टोरी' का सीक्वल अब पैन-इंडिया स्तर पर. कामाख्या नारायण सिंह निर्देशित यह फिल्म मोशन पोस्टर से ही विवाद और चर्चा में है.
भाभीजी घर पर हैं
टीवी की सुपरहिट कॉमेडी 'भाभीजी घर पर हैं' अब सिनेमाघरों में आएगी. आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर, शुभांगी अत्रे और विदिशा श्रीवास्तव के साथ फैमिली एंटरटेनर.
तू या मैं
शनाया कपूर और आदर्श गौरव सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जोड़ी बनकर एक खतरनाक मगरमच्छ से लड़ते हैं. बिजॉय नांबियार की यह रोमांटिक थ्रिलर वैलेंटाइन के लिए परफेक्ट DateFright है.
पारो पिनाकी की कहानी
मैनहोल क्लीनर पिनाकी और सब्जी वाली मरियम की ट्रेन टॉयलेट वाली रोमांस, जो एक खतरनाक सफर में बदल जाती है.
दो दीवाने सहर में
संजय लीला भंसाली के सहयोग से बनी रोमांटिक ड्रामा में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर शहर की चकाचौंध में प्यार ढूंढते हैं.
वीर मुरारबाजी: द बैटल ऑफ पुरंदर
मराठी योद्धा मुरारबाजी देशपांडे पर आधारित यह एपिक हिंदी और मराठी दोनों में रिलीज होगी. अंकित मोहन और सौरभ राज जैन के साथ युद्ध और सम्मान की गाथा.