मुंबई: फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री एक बार फिर इतिहास के गहरे और विवादास्पद अध्याय को सामने लाने जा रहे हैं. द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वॉर जैसी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के बाद अग्निहोत्री ने अब बंगाल के ऐतिहासिक संघर्षों पर फोकस किया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 21 नवंबर 2025 से ZEE5 पर देखी जा सकेगी.
फिल्म बंगाल के सामाजिक-राजनीतिक माहौल और उसकी ऐतिहासिक जड़ों में छिपे उन सचों पर प्रकाश डालती है जिन्हें दशकों तक दबाया गया. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को 'भारत के इतिहास का एक और अनकहा सच' कहा है.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के बारे में कहा, 'द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है; यह एक अनुस्मारक है. यह हमारी सामूहिक अंतरात्मा के भुला दिए गए अध्यायों और चुप्पी की कीमत के बारे में है. मुझे खुशी है कि अब यह कहानी ZEE5 के ज़रिए हर घर तक पहुंचेगी.'
The story that demands attention. Get ready to witness the boldest chapter of Bengal. 🔥#TheBengalFiles premiering on 21st November, on #ZEE5 pic.twitter.com/4XlOzKdt6a
— ZEE5Official (@ZEE5India) November 8, 2025Also Read
- ‘मैं बेहोश हो जाता था’, डिप्रेशन में डूब चुका था बॉलीवुड का ये एक्टर, आमिर खान की बेटी ने थामा था हाथ
- दुनिया से अलविदा कह चुकी मां की याद में छलका बेटियों का दर्द, सुजैन और फराह ने शेयर किए वीडियो
- 'मैं अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहती', गोविंदा से परेशान हुई पत्नी सुनीता आहूजा? खोला निजी रिश्तों का सच
अग्निहोत्री ने इस फिल्म को ‘फाइल्स ट्रायोलॉजी’ की तीसरी और सबसे शक्तिशाली फिल्म बताया है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी.
फिल्म के प्रमुख अभिनेता अनुपम खेर ने इसे अपने करियर की सबसे भावनात्मक भूमिका बताया. उन्होंने कहा, 'कुछ कहानियां हमेशा आपके साथ रहती हैं, और ‘फाइल्स ट्रायोलॉजी’ उनमें से एक है. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो ऐसा दर्द महसूस हुआ जो केवल सच्चाई से पैदा होता है. यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि साहस केवल लड़ाई में खड़े होने का नाम नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए खड़े होने का नाम है.'
अनुपम खेर के मुताबिक, ZEE5 पर यह फिल्म देखने वाला हर दर्शक वही तीव्रता और भावनात्मक प्रभाव महसूस करेगा, जो उन्होंने इसे शूट करते समय किया.
फिल्म को ZEE5 पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए स्ट्रीम किया जाएगा.