The Bads Of Bollywood: मुंबई में बुधवार रात आयोजित हुए एक ग्रेंड प्रीमियर में आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला शो दिखाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं और उन्होंने आर्यन के डायरेक्शन और उनकी मेहनत पर खुलकर अपनी राय दी. यह सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें पहली बार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ पेश किया जा रहा है.
मुंबई में हुए इस प्रीमियर में इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े नामों ने शिरकत की. यह सीरीज न केवल आर्यन खान का डायरेक्शन डेब्यू है, बल्कि इसे नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिव रिलीज भी किया जा रहा है. इसके लॉन्च को लेकर दर्शकों और फिल्मी जगत में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्यन की तारीफ करते हुए लिखा, 'माई बॉय! सबसे दयालु, सबसे प्यारे, प्रतिभाशाली और सबसे मेहनती निर्देशक, जिनके लिए मुझे कोरियोग्राफ करने का सौभाग्य मिला है... @aryan फिल्मी देवता आपको theBadsofBollywood के लिए प्यार और सफलता प्रदान करें. लव यू.' फराह की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स भी आर्यन की मेहनत की सराहना कर रहे हैं.
Also Read
- Donald Trump Golden Statue: डोनाल्ड ट्रंप का 12 फुट ऊंचा गोल्डन स्टैच्यू, हाथ में नजर आ रहा बिटकॉइन! जानें क्या है पूरा मामला
- Asia Cup 2025: यूएई को हराकर पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए किया क्वालीफाई, टीम इंडिया से एक बार फिर होगा सामना
- SIR in Delhi: बिहार के बाद अब दिल्ली में भी शुरू होगा SIR, ECI ने शुरू की तैयारियां
फिल्म मेकर-डायरेक्टर करण जौहर, जो इस सीरीज में एक खास रोल निभा रहे हैं, ने आर्यन के लिए लंबा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'चमकते रहो, बेटा!!! आज रात तुम्हारी बड़ी रात है... जब तुम्हारा परिवार, दोस्त और फिल्म जगत तुम्हारा बाहें फैलाकर फिल्मों में स्वागत करेंगे (तुम्हारे पिता ने इसे एक राष्ट्रीय सम्मान बना दिया था)... तुमने एक ऐसा रास्ता चुना जिसके बारे में बहुतों ने कभी सोचा भी नहीं था... कैमरे के पीछे रहने का चुनौतीपूर्ण काम... एक कहानीकार और उसके क्रियान्वयन का कप्तान होने का... तुम्हें 2 साल से ज्यादा समय तक अथक और लगन से काम करते देखा है और तुमने कभी भी मिले मौके को हल्के में नहीं लिया...'
करण ने आगे लिखा कि उन्हें आर्यन पर बेहद गर्व है और वह उनके डायरेक्शन का यह अंदाज देखने के लिए बेताब हैं. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'सीरीज तो बन गई बेटा... पिक्चर अभी बाकी है.'