‘थामा’ ने मारी 100 करोड़ की छलांग, आयुष्मान और रश्मिका की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सिर्फ पांच दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है. देश और विदेश दोनों जगह फिल्म का जादू चल रहा है.
मुंबई: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोमांस, हॉरर और कॉमेडी के तड़के से सजी यह फिल्म दर्शकों को शुरू से ही बांधे हुए है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नेगेटिव किरदार ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है.
पहले दिन से ही ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके साथ ही यह साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
दूसरे और तीसरे दिन कितनी रही थामा की कमाई?
फिल्म के दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है. लेकिन ‘थामा’ ने 18.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपनी मजबूती बनाए रखी. तीसरे दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और चौथे दिन 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया.
चार दिनों के भीतर ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 78.60 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पांचवें दिन तक 105.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली.
100 करोड़ क्लब में थामा की एंट्री
‘थामा’ अब मैडॉक फिल्म्स की चौथी हॉरर-कॉमेडी फिल्म बन चुकी है जिसने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई है. इससे पहले स्त्री, स्त्री 2 और मुंज्या यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं. फिल्म की सफलता से टीम बेहद खुश है. दर्शक सोशल मीडिया पर आयुष्मान और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डरावने लेकिन हास्यपूर्ण किरदार की भी खूब चर्चा हो रही है.
किन फिल्मों को थामा ने चटाई धूल?
थामा ने वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ‘भेड़िया’ ने 2022 में दुनियाभर में 95 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘थामा’ ने सिर्फ पांच दिनों में 105 करोड़ पार कर लिए.
अब फिल्म का अगला लक्ष्य ‘मुंज्या’ का रिकॉर्ड तोड़ना है, जिसने पिछले साल लगभग 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ड ऑफ माउथ और दीवाली छुट्टियों के चलते ‘थामा’ जल्द ही इस आंकड़े को पार कर सकती है.