menu-icon
India Daily

'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, रविवार को कर ली धुआंधार कमाई, 100 करोड़ी बनने से इंचभर दूर

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. 6 दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ बनने से इंचभर दूर है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने रविवार को क्या कमाल दिखाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
thamma box office collection
Courtesy: imdb

मुंबई: दिवाली के धमाकेदार रिलीज 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म पहले ही रविवार यानी छठे दिन 13 करोड़ रुपये की धांसू कमाई कर चुकी है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने अब तक घरेलू बाजार में कुल 91.70 करोड़ रुपये का जादू चला दिया है.

कम बजट वाली यह मूवी सुपरहिट साबित हो रही है और 100 करोड़ के आंकड़े को छूने से बस कुछ ही कदम दूर रह गई है. दर्शकों की तारीफों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही 'थामा' ने वीकेंड पर जबरदस्त उछाल दिखाया.

वीकेंड पर 'थामा' ने दिखाया कमाल

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सारपोतदार ने किया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और वरुण धवन जैसे सितारे भी हैं.

दिवाली पर रिलीज होने के बाद फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 24 करोड़ कमाकर सबको चौंका दिया. सोमवार को थोड़ी गिरावट आई, लेकिन वीकेंड पर फिर रफ्तार पकड़ ली. हिंदी शोज का ओवरऑल ऑक्यूपेंसी रविवार को 23.19 प्रतिशत रहा. बैंगलोर में 16 प्रतिशत, जयपुर में 19 प्रतिशत और मुंबई में 13 प्रतिशत से सुबह के शो शुरू हुए, जो शाम तक बढ़ गए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो चुका है, जो फिल्म की ग्लोबल अपील दिखाता है.

दिन-दर-दिन की कमाई पर एक नजर:

  1. दिन 1 (दिवाली): 24 करोड़

  2. दिन 2: 15 करोड़

  3. दिन 3: 12 करोड़

  4. दिन 4: 9 करोड़

  5. दिन 5: 18.70 करोड़

  6. दिन 6: 13 करोड़

फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है, जो अब कई गुना रिकवर हो चुका है. आयुष्मान की पिछली फिल्मों में 'थामा' अब पांचवीं सबसे बड़ी बन गई है. इससे पहले उनकी 'ड्रीम गर्ल 2', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्में टॉप पर थीं.

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

इसके अलावा फिल्म ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (60.35 करोड़) और 'भेड़िया' (68.99 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.'थामा' में नवाजुद्दीन का नेगेटिव रोल और परेश रावल की कॉमेडी ने दर्शकों को बांध रखा है. कहानी में आयुष्मान एक रिपोर्टर बने हैं, जो रश्मिका और नवाजुद्दीन के बीच वैम्पायर फ्यूड में फंस जाते हैं.