menu-icon
India Daily

थामा के सामने ठंडी पड़ी एक दीवाने की दीवानियत, चौथे दिन फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन धीमी पड़ गई है. शुरुआती तीन दिनों में अच्छी शुरुआत के बावजूद चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब तक ये फिल्म कुल 24.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection Day 4-India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की नई रिलीज फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 7.75 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन यह 6 करोड़ रुपये तक पहुंची थी. Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन गिरकर सिर्फ 2.2 करोड़ रुपये रह गया है. इस तरह फिल्म की कुल चार दिनों की कमाई 24.95 करोड़ रुपये हो गई है.

एक दीवाने की दीवानियत ने 4 दिनों में कितना कमाया?

मिलाप जावेरी की डायरेक्टेड यह फिल्म एक गहरी प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अहम किरदार में दिखाई दिए हैं. फिल्म का मुकाबला इस हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थम्मा से है, जिसने सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यही वजह है कि एक दीवाने की दीवानियत की कमाई पर असर पड़ता नजर आ रहा है.

छोटे शहरों में मिला बेहतर रिस्पॉन्स

दिलचस्प बात यह है कि जहां मेट्रो शहरों में फिल्म की पकड़ कमजोर हुई है, वहीं टियर-2 और टियर-3 शहरों में दर्शक इसकी भावनात्मक कहानी से जुड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म के गाने युवाओं को काफी पसंद आ रहे हैं. और यह कहना गलत नहीं होगी की सय्यारा के बाद इस फिल्म के गानों को फैंस रिलेट कर पा रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मौजूदा कलेक्शन को देखते हुए फिल्म ने लगभग अपनी निर्माण लागत पूरी करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. हालांकि, फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का फैसला अगले कुछ दिनों की कमाई और दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा.

फिल्म को लेकर कैसा है फैंस का रिएक्शन

हर्षवर्धन राणे हाल ही में सनम तेरी कसम की सफल री-रिलीज के बाद फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस नई फिल्म के प्रचार के लिए कई शहरों का दौरा किया है. फिल्म का संगीत पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन दर्शकों के बीच इसे लेकर मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. 

फिल्म की टीम को उम्मीद है कि इस विकेंड दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है. अगर शनिवार और रविवार को दर्शकों की भीड़ लौटती है, तो फिल्म के पास 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने का मौका रहेगा. हालांकि, अगर यह रफ्तार यूं ही धीमी रही, तो फिल्म को अपनी लागत वसूल करने में भी मुश्किल हो सकती है.