menu-icon
India Daily

'थामा' ने रिलीज के 15वें दिन फिर पकड़ी रफ्तार, 'स्त्री' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने रिलीज के 15वें दिन रफ्तार पकड़ ली है. अब फिल्म को 'स्त्री' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए थोड़ा और जोर लगाना होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thamma BO Collection Day 15
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण दर्शकों को खूब लुभा रहा है. मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की नई कड़ी 'थामा' ने रिलीज के 15 दिन बाद भी थिएटर्स में अपनी मौजूदगी बनाए रखी है. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म अब 'स्त्री' के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर खड़ी है.

फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की है, जहां आयुष्मान एक साधारण लड़के का किरदार निभाते हैं जो अजीबोगरीब घटनाओं में फंस जाता है. रश्मिका का किरदार रहस्यमयी है. निर्देशक अमर कौशिक ने पहले 'स्त्री' जैसी हिट्स दी थीं और 'थामा' में भी वही जादू बिखेरा है. गाने, डायलॉग्स और विजुअल इफेक्ट्स दर्शकों को हंसाते-डराते रहते हैं.

'थामा' ने रिलीज के 15वें दिन फिर पकड़ी रफ्तार

बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' का सफर शानदार रहा है. पहले दिन 12 करोड़ से शुरूआत के बाद वीकेंड में 45 करोड़ तक पहुंच गई. अब 15वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 1.53 करोड़ रुपये कमाए. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार कुल भारत नेट कलेक्शन 123.33 करोड़ हो चुका है. वर्ल्डवाइड यह 150 करोड़ के पार जा चुकी है.

सबसे रोचक बात यह है कि 'थामा' अब 'स्त्री' को पछाड़ने वाली है. 'स्त्री' ने 2018 में 129.83 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. 'थामा' को सिर्फ 6.5 करोड़ और चाहिए. अगर अगले कुछ दिन यही रफ्तार रही, तो यह रिकॉर्ड जल्द टूट जाएगा. सोमवार को गिरावट के बाद मंगलवार की बढ़ोतरी ने फैंस को उत्साहित कर दिया है.

25 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो गई फिल्म

फिल्म का बजट 50 करोड़ के आसपास था, जो अब दोगुना से ज्यादा कमा चुकी है. यह 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो गई है. 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी फिल्मों से मुकाबला करते हुए भी 'थामा' ने मल्टीप्लेक्स में मजबूत पकड़ बनाई है. आयुष्मान की कॉमेडी टाइमिंग और हॉरर एलिमेंट्स की वजह से फैमिली ऑडियंस खूब आ रही है. दर्शकों के रिव्यूज में सबसे ज्यादा पसंद 'थामा' के ट्विस्ट और क्लाइमेक्स को किया जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स वायरल हो रहे हैं. कई लोग इसे 'स्त्री 3' से पहले का बेस्ट पार्ट बता रहे हैं. कुल मिलाकर, 'थामा' साबित कर रही है कि अच्छी स्क्रिप्ट और स्मार्ट मार्केटिंग से बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस जीती जा सकती है.