menu-icon
India Daily

दसवें दिन घटी 'थामा' की कमाई, फिर भी आयुष्मान खुराना की बनी चौथी सबसे बड़ी फिल्म

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की वैम्पायर फिल्म 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये कमाए. इससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.25 करोड़ रुपये हो गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
दसवें दिन घटी 'थामा' की कमाई, फिर भी आयुष्मान खुराना की बनी चौथी सबसे बड़ी फिल्म
Courtesy: imdb

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' थिएटर्स में दमदार परफॉर्मेंस जारी रखे हुए है. दिवाली पर रिलीज हुई यह वैंपायर लव स्टोरी अब अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. हालांकि दसवें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कमाई में गिरावट आई, फिर भी फिल्म ने कुल 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक दसवें दिन फिल्म ने करीब 1.64 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे टोटल नेट कलेक्शन 105 करोड़ के आसपास पहुंच गया. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सार्पोटदार ने इसे मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी बताया है.

दसवें दिन घटी 'थामा' की कमाई

इसमें 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' जैसी हिट फिल्मों का कनेक्शन है. कहानी एक मिथकीय जीव 'बेताल' के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें आयुष्मान एक आम लड़के का रोल निभाते हैं, जो वैंपायर की दुनिया में फंस जाता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. 

वरुण धवन का कैमियो अपीयरेंस फिल्म को और रोमांचक बनाता है. रिलीज के पहले हफ्ते में 'थामा' ने शानदार ओपनिंग ली थी. पहले दिन 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई ने इसे 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बना दिया. वीकेंड पर फैमिली ऑडियंस ने खूब सपोर्ट किया, लेकिन मिड-वीक में थोड़ी गिरावट आई. क्रिटिक्स से मिली-जुली समीक्षा के बावजूद, दर्शकों को हंसी-डर का यह अनोखा मिश्रण पसंद आया.

खासकर रश्मिका के बोल्ड रोल और आयुष्मान की कॉमिक टाइमिंग ने तारीफ बटोरी. बजट के लिहाज से फिल्म 150 करोड़ पर बनी है, जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स और बेताल सीन पर खास खर्च हुआ.अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 140 करोड़ से ऊपर है, जिसमें ओवरसीज से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि छठ पूजा की छुट्टियों ने बिहार-झारखंड जैसे इलाकों में बूस्ट दिया.

मंगलवार को 99 रुपये की डिस्काउंट टिकट्स ने आठवें दिन 5.75 करोड़ जोड़े, जिससे 100 करोड़ क्लब में एंट्री हुई. आयुष्मान के लिए यह फिल्म खास है. 'थामा' अब उनकी चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है, जो 'ड्रीम गर्ल 2' को पीछे छोड़ चुकी. अगर आप हॉरर और रोमांस का फ्यूजन देखना चाहते हैं, तो थिएटर में जरूर जाएं.