menu-icon
India Daily

इन दो हसीनाओं संग रोमांस करते दिखेंगे वरुण धवन, सामने आई 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बाद वरुण धवन फिर से धमाल मचाने आ रहे हैं. जी हां एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
इन दो हसीनाओं संग रोमांस करते दिखेंगे वरुण धवन, सामने आई 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट
Courtesy: imdb

बॉलीवुड के चहेते कॉमेडी किंग वरुण धवन जल्द ही पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट आखिरकार तय हो गई है. पहले यह अप्रैल 2026 में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में उतारने का फैसला किया है. यह बदलाव फैंस के लिए सरप्राइज है, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों में रिलीज होने से फिल्म को बड़ा फायदा मिल सकता है.

फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं वरुण के पापा और दिग्गज डायरेक्टर डेविड धवन. बाप-बेटे की जोड़ी इससे पहले 'मैं तेरा हीरो', 'जुड़वा 2' और 'कुली नंबर 1' जैसी हिट फिल्में दे चुकी है. इस बार भी डेविड धवन की सिग्नेचर स्टाइल वाली कॉमेडी देखने को मिलेगी – भरपूर ड्रामा, हंसी-मजाक और ढेर सारा रोमांस.

दो हसीनाओं के साथ वरुण फरमाएंगे इश्क

इस रोमांटिक कॉमेडी में वरुण धवन दो खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. पहली हैं मृणाल ठाकुर, जो 'सितारें', 'जर्सी' और 'लव सोनिया' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. मृणाल की सादगी और एक्टिंग की तारीफ हर कोई करता है. दूसरी हैं साउथ की सेंसेशन पूजा हेगड़े, जिन्होंने 'अला वैकुंठपुरमुलू' और 'हाउसफुल 4' में अपनी अदायगी से सबको इम्प्रेस किया है.

पूजा की ग्लैमरस अवतार और डांस मूव्स फिल्म में तड़का लगाएंगे. वरुण, मृणाल और पूजा की तिकड़ी की केमिस्ट्री ट्रेलर आने से पहले ही चर्चा में है. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं, 'वरुण का डबल रोमांस, स्क्रीन फटेगा!' फिल्म की कहानी जवानी, प्यार और कॉमेडी के इर्द-गिर्द घूमती है. उम्मीद है कि यह आज की जनरेशन की लव स्टोरी को मजेदार अंदाज में पेश करेगी.

'ड्रामा भी होना है, कॉमेडी भी

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का ऐलान किया. कैप्शन था – 'ड्रामा भी होना है, कॉमेडी भी – क्योंकि जब 'है जवानी तो इश्क होना है' इन सिनेमाज ऑन 5th जून 2026' पोस्टर में वरुण धवन कूल अवतार में हैं, जबकि मृणाल और पूजा रंग-बिरंगे आउटफिट में मुस्कुरा रही हैं.