menu-icon
India Daily

हिट होने के लिए 'थामा' को अभी और बेलने होंगे पापड़! जानें अभी और कितना कमाना होगा?

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'थामा' दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, लेकिन फिर भी हिट होने के लिए फिल्म को थोड़े और पापड़ बेलने होंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
thamma box Office collection
Courtesy: imdb

बॉलीवुड के मिस्टर वर्सटाइल आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'थामा' ने दिवाली के मौके पर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन अब 12 दिनों बाद भी ये पूरी तरह से हिट लाइन क्रॉस करने से चूक रही है. वैम्पायर रोमांस और हॉरर-कॉमेडी का अनोखा मिश्रण लिए मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म ने दर्शकों को हंसाया-डराया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब ये थोड़ी रफ्तार पकड़ने की जद्दोजहद में लग रही है.

रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन ने आयुष्मान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन अब सवाल ये है कि 'थामा' को सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कितनी और कमाई करनी होगी? आइए, 2025 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्म्स के बीच इसकी पोजिशन और 12 दिन की कमाई पर नजर डालें.

हिट होने के लिए 'थामा' को अभी और बेलने होंगे पापड़!

'थामा' ने पहले हफ्ते में शानदार परफॉर्म किया. दिन 1 पर 25.11 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ ये 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी. दिवाली बम्पर के दम पर वीकेंड में ये 78.70 करोड़ तक पहुंच गई. छठे दिन तक कुल 91.30 करोड़, आठवें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जो आयुष्मान के करियर की सबसे तेज 100 करोड़ फिल्म है. लेकिन मंगलवार (28 अक्टूबर) के बाद ड्रॉप आने लगा. 

नवें दिन से ओपनेंसी 13-18 फीसदी के आसपास रही, जो वीकेंड की तुलना में कम है. 12 दिनों (31 अक्टूबर तक) की कुल कमाई करीब 110 करोड़ नेट इंडिया हो चुकी है. वर्ल्डवाइड ये 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है, लेकिन घरेलू बाजार ही इसका असली टेस्ट है. अब बात हिट फॉर्मूले की. 2025 में रिलीज हुई टॉप फिल्म्स के क्लब में 'थामा' को जगह बनाने के लिए अभी मेहनत बाकी है.

जानें अभी और कितना कमाना होगा?

इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक 100 करोड़ बजट वाली फिल्म के लिए 150 करोड़ नेट इंडिया हिट का न्यूनतम आंकड़ा माना जाता है. सुपरहिट के लिए 200 करोड़, तो ब्लॉकबस्टर के लिए 250 करोड़ से ऊपर. 'थामा' अभी 110 करोड़ पर है, यानी हिट लाइन क्रॉस करने के लिए कम से कम 40 करोड़ और चाहिए. अगर 200 करोड़ का टारगेट रखें, तो 90 करोड़ बाकी. 2025 की टॉपर्स लिस्ट में ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' 600 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है, उसके बाद 'छावा' (विक्की कौशल) 450 करोड़ पर. 

'जाट' (सनी देओल) ने 120 करोड़ बनाए, जो 'थामा' से थोड़ा नीचे है. 'थामा' अभी 2025 की टॉप 10 में सातवें नंबर पर टिकी है, लेकिन अगर वीकेंड पर 15-20 करोड़ नहीं जोड़े, तो ये स्लिप कर सकती है. आयुष्मान का वैम्पायर अवतार और रश्मिका के साथ केमिस्ट्री ने फैमिली ऑडियंस को खींचा. नवाजुद्दीन के सरप्राइज कैमियो और वरुण धवन की स्पेशल अपीयरेंस ने हंसी के फव्वारे छुड़ाए. फिर भी ओटीटी रिलीज से पहले थिएटर्स में ये और दौड़ेगी.