menu-icon
India Daily

साड़ी पहनकर आंखों पर चश्मा लगाए जाह्नवी कपूर का दिखा दबंग अवतार, 'पेड्डी' से एक्ट्रेस का सामने आया फर्स्ट लुक

जाह्नवी कपूर का 'पेड्डी' से फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म में वह दबंग अवतार में दिखने वाली हैं. एक्ट्रेस की झलक देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Janhvi Kapoor Peddi look
Courtesy: grab

बॉलीवुड की चमकती सितारा जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'पेड्डी' से एक्ट्रेस का पहला लुक रिलीज हो गया है. यह लुक देखकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि जाह्नवी पहली बार इतना फीयर्स और दबंग रोल में नजर आ रही हैं. 

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दो शानदार पोस्टर्स शेयर किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं.'पेड्डी' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु में बन रही है. राम चरण लीड हीरो हैं, जबकि जाह्नवी कपूर मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन बुक्का रेड्डी कर रहे हैं. यह एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि और मजबूत कहानी दिखाई जाएगी. 

जाह्नवी कपूर का दिखा दबंग अवतार

जाह्नवी का किरदार 'अचियम्मा' नाम का है, जो एक सशक्त महिला का प्रतीक है. पहले पोस्टर में जाह्नवी साड़ी पहने हुए हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा और आत्मविश्वास साफ झलक रहा है. आंखों पर काला चश्मा लगाए वे किसी हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं. साड़ी का पल्लू हवा में लहराता हुआ है, जो उनके दबंग अंदाज को और बढ़ा रहा है. बैकग्राउंड में गांव की झलक है, जो फिल्म की थीम से मैच करती है.

दूसरे पोस्टर में जाह्नवी थोड़ा अलग मूड में हैं. वे हाथ में कुछ पकड़े हुए हैं और मुस्कुराते हुए भी गंभीर दिख रही हैं. उनका लुक बिल्कुल देसी है, लेकिन स्टाइलिश टच के साथ. फैंस कमेंट कर रहे हैं कि जाह्नवी ने इस रोल के लिए खास तैयारी की है. इससे पहले वे 'गुंजन सक्सेना' या 'रूही' जैसे रोल्स में नजर आई थीं, लेकिन यह अवतार बिल्कुल नया है. 

'धड़क' से किया था जाह्नवी कपूर ने डेब्यू

जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' से डेब्यू किया था. अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखकर वे पैन-इंडिया स्टार बनने की राह पर हैं. फिल्म के पोस्टर्स रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई. फैंस कह रहे हैं कि जाह्नवी का यह लुक गजब का है. कुछ ने तो कहा कि वे आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण की तरह मजबूत रोल्स कर रही हैं.